बॉलीवुड सुपरस्टार्स शाहरुख खान और सलमान खान जब भी एक साथ नज़र आते हैं, फैंस को स्पेशल ट्रीट मिलती है। किंग खान और दबंग खान का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों दिल्ली में हुए एक प्राइवेट वेडिंग फंक्शन में स्टेज पर जमकर थिरकते दिखाई दिए, जिसका वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है।
शाहरुख ने ‘बादशाह ओ बादशाह’ गाने पर की ग्रैंड एंट्री
वायरल वीडियो में शाहरुख खान अपनी सुपरहिट फिल्म ‘बादशाह’ के गाने ‘बादशाह ओ बादशाह’ पर स्टेज पर एंट्री लेते दिखते हैं। दर्शक और मेहमान उन्हें देखकर रोमांचित हो उठते हैं, वहीं शाहरुख अपने किलर स्वैग से माहौल और भी शानदार बना देते हैं।
सलमान के साथ ‘ओ ओ जाने जाना’ पर हुक स्टेप मैच करते दिखे SRK
एक दूसरे वीडियो में दोनों खान साथ दिखाई देते हैं। सलमान खान के आइकॉनिक गाने ‘ओ ओ जाने जाना’ (फिल्म: प्यार किया तो डरना क्या, 1998) पर शाहरुख और सलमान एक साथ हुक स्टेप मैच करते हुए नजर आते हैं। दोनों की एनर्जी और केमिस्ट्री देखकर स्टेज पर मौजूद दूल्हा-दुल्हन सहित सभी मेहमान खुशी से झूम उठते हैं।
वीडियो में दोनों स्टार्स के साथ बैकग्राउंड डांसर्स भी परफॉर्म करते दिखाई दे रहे हैं, जिससे स्टेज का माहौल और भी ग्रैंड और एंटरटेनिंग बन जाता है।
फैंस बोले— “दोनों खान एक साथ हों तो मज़ा दोगुना!”
सोशल मीडिया पर वीडियो के सामने आते ही फैंस बेहद उत्साहित हैं। कमेंट सेक्शन में लोग दोनों खान की दोस्ती और शानदार बॉन्ड की तारीफ कर रहे हैं। कई यूज़र्स ने लिखा कि शाहरुख और सलमान की जोड़ी जब भी स्टेज शेयर करती है, धमाल ही होता है।



More Stories
Ruckus Over Prabhas’ Entry : प्रभास की ग्रैंड एंट्री पर बेकाबू हुआ फैंस का जोश, टॉकीज में लगी आग, मचा हड़कंप
Shilpa Shetty : उज्जैन में महाकाल के दरबार पहुंचीं शिल्पा और शमिता शेट्टी, शयन आरती में की विशेष सहभागिता
Lata Mangeshkar : रोमांटिक गीतों से लेकर भक्ति संगीत तक, हर शैली में अपनी गायकी का लोहा मनवाया