मुंबई। रेज़ांग ला बलिदान दिवस के अवसर पर भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 1962 के भारत-चीन युद्ध में वीरता की अमर गाथा लिखने वाले मेजर शैतान सिंह भाटी (पीवीसी) को श्रद्धांजलि दी। इसी बीच, एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़ की बहुप्रतीक्षित फिल्म “120 Bahaadurर” अपनी रिलीज़ से पहले ही सुर्खियों में है। फिल्म भारतीय इतिहास के उस महान अध्याय को बड़े परदे पर जीवंत करने जा रही है, जिसमें 120 भारतीय वीरों ने 3,000 चीनी सैनिकों के सामने आख़िरी सांस तक जंग लड़ी थी।
Durg-Jagdalpur Intercity Express : दुर्ग–जगदलपुर ट्रेन सेवाएं बहाल, रेल यातायात हुआ सुचारू
रक्षा मंत्री ने कहा—“मेजर शैतान सिंह का साहस हर भारतीय को प्रेरित करता है”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मेजर शैतान सिंह की तस्वीर साझा करते हुए लिखा—
“बलिदान दिवस पर मेजर शैतान सिंह की बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान को याद कर रहे हैं। 1962 की रेज़ांग ला युद्ध में उनकी कंपनी का वीरतापूर्ण संघर्ष मातृभूमि के प्रति कर्तव्य और समर्पण की सर्वोच्च भावना को दर्शाता है।”
उन्होंने आगे लिखा कि मेजर शैतान सिंह का साहस और बलिदान भारतीय सशस्त्र बलों को निरंतर प्रेरणा देता है और हर भारतीय में तिरंगे के प्रति गर्व की भावना को और सशक्त करता है।
120 बहादुर : इतिहास की अनसुनी कहानी का सिनेमाई रूपांतरण
फिल्म “120 बहादुर”, 1962 के युद्ध में लड़ी गई प्रसिद्ध रेज़ांग ला की लड़ाई पर आधारित है। यह भारतीय सेना की 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 जांबाज़ सैनिकों की वीरता, अनुशासन और देशभक्ति को दर्शाती है।
फिल्म में अभिनेता फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर हज़ारों सैनिकों के सामने अपनी पोस्ट की रक्षा करते हुए इतिहास रचा था। फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ के साथ ही चर्चा में है—यह रोमांच, गर्व और बलिदान की भावना से भरपूर है।
फिल्म का सार : “हम पीछे नहीं हटेंगे”
फिल्म की प्रमुख पंक्ति—“हम पीछे नहीं हटेंगे”
यह वाक्य उन 120 भारतीय सैनिकों के अटूट साहस और देश के लिए मर-मिटने वाली भावना को दर्शाता है।
21 नवंबर 2025 को रिलीज़ होगी फिल्म
फिल्म का निर्देशन रजनीश ‘रेज़ी’ घई ने किया है तथा इसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) तथा अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़) ने प्रोड्यूस किया है।



More Stories
Shilpa Shetty : उज्जैन में महाकाल के दरबार पहुंचीं शिल्पा और शमिता शेट्टी, शयन आरती में की विशेष सहभागिता
Lata Mangeshkar : रोमांटिक गीतों से लेकर भक्ति संगीत तक, हर शैली में अपनी गायकी का लोहा मनवाया
भाई फैसल के आरोपों पर आमिर खान का भावुक जवाब, बोले—‘यही मेरा भाग्य है…’