Categories

November 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Sukma Operation

Sukma Operation

Sukma Operation : सुकमा ऑपरेशन में सफलता, नक्सली संगठन की रीढ़ कमजोर

Sukma Operation , सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पिछले दो दिनों के भीतर किए गए संयुक्त अभियान में जगरगुंडा और केरलापाल एरिया कमेटी से जुड़े तीन कुख्यात और सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी नक्सली संगठन के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है, क्योंकि पकड़े गए नक्सली लंबे समय से स्थानीय नेटवर्क को मजबूती देने और कई हिंसक घटनाओं में शामिल रहे थे।

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से शुरू, विकसित भारत 2047 पर होगी विशेष चर्चा

सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा बलों ने सबसे पहले जगरगुंडा एरिया कमेटी के प्रमुख और कुख्यात कमांडर लखमा को दबोचा। लखमा पर कई गंभीर हमलों की योजना बनाने और ग्रामीण इलाकों में संगठन को संचालित करने का आरोप है। वह लंबे समय से पुलिस की वांछित सूची में शामिल था और उसकी गिरफ्तारी को अभियान की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक बताया जा रहा है।

इसके साथ ही सुरक्षा जवानों ने नक्सल संगठन में जमीनी स्तर पर मजबूती देने में अहम भूमिका निभाने वाले मदन्ना उर्फ़ जग्गु दादा को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि मदन्ना स्थानीय युवाओं को संगठन से जोड़ने, सामान की आपूर्ति सुनिश्चित करने और एरिया कमेटी के लिए सूचनाएं इकट्ठा करने में सक्रिय रहता था।

इसी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने लंबे समय से सक्रिय और चर्चित नक्सली एरिया कमांडर सोड़ी मनीला को भी गिरफ्तार कर लिया। मनीला पर कई बार सुरक्षाबलों पर हमले की कोशिश करने और ग्रामीणों को डराने-धमकाने के आरोप हैं।

इन तीनों की गिरफ्तारी के बाद जगरगुंडा और आसपास के क्षेत्रों में नक्सली नेटवर्क को गहरा नुकसान पहुंचा है। सुरक्षा बलों का मानना है कि इन गिरफ्तारियों से क्षेत्र में नक्सलियों की कमर कमजोर होगी और स्थानीय नेटवर्क में काफी अस्थिरता आएगी।

जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि सुकमा व दंतेवाड़ा सीमा क्षेत्र में लगातार चल रहे सर्च ऑपरेशन का यही परिणाम है कि नक्सलियों के ठिकानों का दायरा सीमित हो रहा है और संगठन के शीर्ष कैडर पर दबाव बढ़ा है। आने वाले दिनों में इस तरह के और अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है ताकि क्षेत्र में शांति स्थापना की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।

About The Author