Categories

November 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

PM Kisan Samman Nidhi : आज किसानों को मिलेगी 21वीं किस्त, छत्तीसगढ़ के 24 लाख से अधिक किसानों के खाते में जाएंगे 494 करोड़ रुपये

PM Kisan Samman Nidhi :  रायपुर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत छत्तीसगढ़ के किसानों को आज एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देशभर के लाभार्थी किसानों को पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त की राशि ऑनलाइन जारी करेंगे। इस किस्त का लाभ प्रदेश के 24 लाख 17 हजार 640 किसानों को मिलेगा, जिनके बैंक खातों में 494 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अंतरित की जाएगी।

KVS NVS teacher recruitment : केंद्रीय व नवोदय विद्यालय में बंपर भर्ती—TGT, PGT, PRT सहित 14,967 पद खाली, 14 नवंबर से आवेदन शुरू

इधर, पीएम किसान सम्मान निधि के राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन आज धमतरी में किया जा रहा है। यह कार्यक्रम डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय स्कूल परिसर में दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे।

780 बसाहटों को सड़क सुविधा से जोड़ने का शुभारंभ

राज्य स्तरीय समारोह के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान छत्तीसगढ़ में बुनियादी ढांचा विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-4(क) के तहत राज्य में 100 से अधिक आबादी वाले 780 बसाहटों को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए 2242 करोड़ रुपये की लागत से 2442 किलोमीटर लंबी 774 सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा।

स्वसहायता समूहों को 286 करोड़ रुपये की सहायता

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अंतर्गत राज्य के 17,357 स्वसहायता समूहों को

  • चक्रीय निधि,

  • सामुदायिक निवेश निधि,

  • बैंक क्रेडिट लिंकिंग निधि

के रूप में कुल 286 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे।

About The Author