Chhattisgarh Vyapam , रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने आगामी परीक्षाओं को सुचारू और नकलमुक्त बनाने के लिए नए और कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं। खास तौर पर ड्रेस कोड, अनुशासन, और परीक्षा केंद्र पर कंडक्ट को लेकर सख्ती बरती जाएगी। व्यापम ने स्पष्ट कर दिया है कि जिन परीक्षार्थियों द्वारा इन नियमों का उल्लंघन किया जाएगा, उन्हें सीधे परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा—किसी भी प्रकार की ढिलाई या बहस स्वीकार नहीं होगी।
ड्रेस कोड को लेकर होगी कड़ी निगरानी
व्यापम ने बताया कि फुल स्लीव कपड़े, जैकेट, हुडी, कैप, बड़े बटन वाले परिधान, और भारी जूते या चप्पल पहनकर आने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
इसके अलावा फैशन एसेसरीज, डिजिटल वॉच और संदिग्ध वस्त्र भी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।
इलेक्ट्रॉनिक सामान पर पूरी तरह रोक
मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, कैलकुलेटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं केंद्र पर ले जाना सख्त मना है। किसी के पास ऐसे उपकरण मिलने पर तत्काल परीक्षा निरस्त कर दी जाएगी।
एंट्री टाइम को लेकर सख्ती
व्यापम ने कहा है कि गेट बंद होने के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
समय पर पहुंचने के लिए परीक्षार्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे एक दिन पहले ही अपने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर लें।
यह दस्तावेज़ रखना अनिवार्य
-
एडमिट कार्ड
-
वैध फोटो आईडी (आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
इनमें से किसी के बिना परीक्षा में प्रवेश संभव नहीं होगा।
परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सलाह
व्यापम ने अपील की है कि छात्र परीक्षा से पहले सभी दिशा-निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ लें और नियमों का पालन करें।
इन निर्देशों का उद्देश्य परीक्षा को पूरी तरह निष्पक्ष और सुरक्षित बनाना है, ताकि किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि या अव्यवस्था को रोका जा सके।
About The Author
Anil Dewangan
Anil Dewangan as a lawyer and entrepreneur, I provide information on services, important documents and contact sources to citizens in simple language.



More Stories
सरगुजा में नक्सली कमांडर हिडमा की तारीफ पर विवाद, यूट्यूबर सुरंजना सिद्दार के पोस्ट पर पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल
Illegal Paddy Transportation : लापरवाही महंगी पड़ी, चौकी कर्मचारियों को निलंबन
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : EOW ने 7 हजार पन्नों का 6वां पूरक चालान पेश किया