Categories

November 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Delhi Blast : दिल्ली ब्लास्ट का नया वीडियो: आतंकी उमर नबी अकेले कमरे में करता दिखा बयान

नई दिल्ली। Delhi Blast मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। जांच एजेंसियों के हाथ मुख्य आरोपी आतंकी उमर नबी का एक और वीडियो लगा है, जो धमाके से ठीक पहले रिकॉर्ड किया गया बताया जा रहा है। इस वीडियो ने सुरक्षा एजेंसियों और खुफिया विभाग की चिंता और बढ़ा दी है।

कमरे में अकेला बैठा दिखा उमर नबी

1 मिनट 20 सेकंड के इस नए वीडियो में उमर नबी एक कमरे में कैमरे के सामने अकेला बैठा नजर आ रहा है।
वीडियो में वह अंग्रेजी में आत्मघाती हमले को उचित ठहराने की कोशिश कर रहा है।

CG Congress District President List : छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा बदलाव जल्द! दो-तीन दिनों में जारी होगी नए जिलाध्यक्षों की सूची, दिल्ली में आज अहम बैठक

 “इस्लाम में सुसाइड हराम, लेकिन बॉम्बिंग जायज़”—उमर नबी

वीडियो में उमर नबी कहता है:

  • “इस्लाम में सुसाइड हराम है, लेकिन बॉम्बिंग जायज़।”

  • वह आगे दावा करता है कि आत्मघाती हमलों की सबसे बड़ी समस्या यह है कि जब कोई व्यक्ति मान लेता है कि उसकी मौत तय है, तो वह एक खतरनाक मानसिक स्थिति में पहुँच जाता है।

  • उमर वीडियो में कहता है कि ऐसी स्थिति में व्यक्ति को केवल मौत ही अपनी मंज़िल दिखाई देती है।

 जांच एजेंसियों में बढ़ी हलचल

नए वीडियो के सामने आने के बाद

  • सुरक्षा एजेंसियों ने इसकी फोरेंसिक जांच शुरू कर दी है।

  • माना जा रहा है कि वीडियो धमाके से ठीक पहले रिकॉर्ड किया गया और आतंकी नेटवर्क द्वारा प्रसारित किया गया हो सकता है।

 दिल्ली ब्लास्ट केस में अब तक की कार्रवाई

  • धमाके के बाद से कई जगहों पर छापेमारी जारी है।

  • जांच टीमें उमर नबी के संपर्कों और संभावित मददगारों की तलाश में लगी हुई हैं।

About The Author