Categories

November 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Gautara Train Accident

Gautara Train Accident

Gautara Train Accident : बड़ी कार्रवाई, जांच के बीच सीनियर रेलवे अधिकारी जबरन छुट्टी पर; नए अफसर की नियुक्ति

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 4 नवंबर को गतौरा के पास हुए भीषण ट्रेन हादसे के मामले में अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है। रेलवे विभाग ने जांच के दौरान बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है। हादसे से जुड़े संचालन और ड्यूटी प्रबंधन को लेकर रेलवे के डीओपी एम. आलम को जबरन छुट्टी पर भेज दिया गया है। उनकी जगह टीआरडी के विवेक कुमार को नए डीओपी के रूप में तैनात किया गया है।

सूत्रों के अनुसार, एम. आलम वही अधिकारी थे, जिन्होंने एमईएमयू (MEMU) ट्रेन के ऑपरेशन के लिए लोको पायलट की ड्यूटी तय की थी। जांच में ड्यूटी असाइनमेंट और संचालन से जुड़े कई पहलुओं की गहन समीक्षा की जा रही है, जिसके दौरान यह कार्रवाई की गई है।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: एनडीए की जीत पर चिराग पासवान ने नीतीश कुमार से की मुलाकात

4 नवंबर को हुआ था भीषण ट्रेन हादसा

गौरतलब है कि 4 नवंबर की शाम करीब 4:10 बजे बिलासपुर जिले के गतौरा–लालखदान ओवरब्रिज के बीच एक बड़ा रेल हादसा हो गया था।
गेवरारोड–बिलासपुर एमईएमयू लोकल ट्रेन ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से जोरदार टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि ट्रेन के इंजन और कुछ कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे। इस घटना ने न सिर्फ बिलासपुर बल्कि पूरे प्रदेश को हिला दिया था।

दुर्घटना के तुरंत बाद रेलवे टीम, RPF और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा था। रेलवे की क्रेन और राहत दलों ने देर शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था। इसके बाद मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू की गई थी, जो अब कार्रवाई के चरण में पहुंच रही है।

जांच आगे बढ़ी, रेलवे में जारी है जवाबदेही तय करने की प्रक्रिया

हादसे के बाद रेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया था कि जांच में लापरवाही या नियमों के उल्लंघन की पुष्टि होने पर कड़े कदम उठाए जाएंगे। डीओपी एम. आलम को छुट्टी पर भेजे जाने को इसी कठोर कार्रवाई की शुरुआत माना जा रहा है।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी गलती, सिग्नलिंग त्रुटि या मानवीय भूल—हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। विभाग आने वाले दिनों में और भी जिम्मेदार पदों पर कार्रवाई कर सकता है।

हादसे पर राज्य भर की निगाहें

इस हादसे ने सुरक्षा मानकों, क्रू ड्यूटी प्रबंधन और सिग्नलिंग प्रक्रियाओं पर गंभीर सवाल उठाए हैं। वहीं, नई नियुक्ति के बाद विवेक कुमार पर ट्रेनों के सुचारू संचालन और सुरक्षा सुनिश्चित करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी।

About The Author