Chhattisgarh Naxal operation : सुकमा | 16 नवंबर 2025: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। रविवार सुबह तुमालपाड़ के घने जंगलों में नक्सलियों और जवानों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए नक्सलियों में 5 लाख का इनामी और स्नाइपर स्पेशलिस्ट माड़वी देवा भी शामिल है।जवानों ने मौके से 303 राइफल, विस्फोटक सामग्री और अन्य नक्सली सामान बरामद किया है। यह कार्रवाई क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियों को बड़ा झटका देने वाली मानी जा रही है।
कैसे शुरू हुई मुठभेड़?
सूत्रों के अनुसार, सुकमा के तुमालपाड़ जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलने के बाद जिला पुलिस बल, DRG और CRPF की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।सर्च के दौरान नक्सलियों ने जवानों पर गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया।मुठभेड़ करीब 45 मिनट तक चली और बाद में नक्सली घने जंगल की ओर भाग निकले।
ढेर हुए तीन नक्सलियों की पहचान हुई
मारे गए नक्सलियों में तीनों संगठन के महत्वपूर्ण सदस्य हैं—
-
माड़वी देवा
-
5 लाख का इनामी नक्सली
-
स्नाइपर स्पेशलिस्ट और हथियार प्रशिक्षण देने वाला
-
कई बड़ी घटनाओं में शामिल
-
-
पोड़ियम गंगी
-
सीएनएम (CNM) कमांडर
-
महिला नक्सली संगठन की सक्रिय सदस्य
-
-
सोड़ी गंगी
-
एरिया कमेटी सदस्य
-
बड़े हमलों की प्लानिंग में शामिल
-
इनकी मौत नक्सली संगठन के लिए बड़ा नुकसान मानी जा रही है।
मौके से मिला भारी मात्रा में हथियार–विस्फोटक
घटनास्थल से सुरक्षा बलों ने
-
303 राइफल
-
देसी हथियार
-
बड़ी मात्रा में विस्फोटक
-
IED बनाने की सामग्री
-
नक्सली साहित्य
-
मेडिकल सामान
बरामद किया है।
यह संकेत देता है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात की तैयारी में थे।
सुकमा पुलिस: बड़ी सफलता, आगे भी जारी रहेगा अभियान
सुकमा पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई नक्सल मोर्चे पर एक बड़ी उपलब्धि है।अधिकारी ने बताया—
“इन नक्सलियों की लंबे समय से तलाश थी। इनके मारे जाने से इलाके में नक्सली नेटवर्क कमजोर होगा और ग्रामीण इलाकों में शांति स्थापित करने में मदद मिलेगी।”
इलाके में अब भी सर्च ऑपरेशन जारी
मुठभेड़ के बाद आसपास के जंगल क्षेत्रों में सुरक्षा बलों द्वारा कंबिंग ऑपरेशन जारी है।संभावना है कि मुठभेड़ स्थल से कुछ नक्सली घायल अवस्था में भागे हों।



More Stories
LoC Drone : जम्मू-कश्मीर के सांबा, राजौरी और पुंछ में LoC पर एक साथ दिखे 5 ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप
Severe Cold In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया शीतलहर का अलर्ट
12 Jan 2026 Raipur Crime Update: चोरी, ठगी, मारपीट और सड़क हादसे से दहला इलाका, पुलिस अलर्ट।