Harvester Accident Chhattisgarh : कांकेर, छत्तीसगढ़ | 15 नवंबर 2025: कांकेर जिले के पखांजूर क्षेत्र में शनिवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बड़गांव थाना क्षेत्र के बड़गांव और छिंदपाल के बीच खड़े एक हार्वेस्टर को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें 9 मजदूर घायल हो गए, जबकि दो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क किनारे खड़े हार्वेस्टर का पंचर ठीक किया जा रहा था। कई मजदूर वहां काम में जुटे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और सीधे हार्वेस्टर में जा भिड़ा।टक्कर इतनी भीषण थी कि पास खड़े मजदूर और ग्रामीण कई फीट दूर जा गिरे। हादसे के समय सड़क से गुजर रहे दो बाइक सवार भी इसकी चपेट में आ गए।
घटना में कुल 9 लोग घायल
हादसे में कुल नौ लोग घायल हुए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।
स्थानीय लोगों ने दिखाई तत्परता
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बड़गांव पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
हादसे ने उठाए सुरक्षा पर सवाल
इस दर्दनाक दुर्घटना ने एक बार फिर सड़क पर खड़े भारी वाहनों की सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों की निगरानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्षेत्रवासी प्रशासन से सड़क सुरक्षा के ठोस उपाय करने की मांग कर रहे हैं।



More Stories
Chhattisgarh High Court decision : छत्तीसगढ़ हाई-कोर्ट ने पिता को अविवाहित बेटी का भरण-पोषण और शादी का खर्च देने का आदेश बरकरार रखा
Avaidh Sharaab Network : गुड़ फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था अवैध शराब निर्माण, पांच गिरफ्तार
Chhattisgarh Guideline Rate Increase : गाइडलाइन दर पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बड़ा बयान: कांग्रेस पर लगाया जमीन साज़िश का आरोप, कहा—‘मध्य वर्ग और किसानों के हित में लिया गया फैसला’