Categories

November 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: एनडीए की जीत पर चिराग पासवान ने नीतीश कुमार से की मुलाकात

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद, लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुख्यमंत्री आवास पर औपचारिक मुलाकात की और उन्हें जीत के लिए बधाई दी।

चिराग पासवान ने कहा कि गठन के बाद उनकी पार्टी का यह दूसरा सबसे बेहतर प्रदर्शन है। उन्होंने यह भी बताया कि जीत के बाद दोनों पक्षों ने भविष्य के गठबंधन और रणनीति पर चर्चा की है।

Stray cattle : बिलासपुर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा शपथपत्र, आवारा मवेशियों की समस्या पर कार्रवाई जरूरी

उपमुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदारी पर चिराग पासवान ने कहा, “जब तक एनडीए के अंदर इन मुद्दों पर बातचीत पूरी नहीं हो जाती, इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता।” उन्होंने यह स्पष्ट किया कि सभी निर्णय एनडीए की साझा सहमति से लिए जाएंगे।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम एनडीए और LJP के बीच गठबंधन को और मजबूत बनाने का संकेत है। बिहार में इस जीत के बाद राजनीतिक समीकरण और आगामी योजनाओं पर सभी की नजरें बनी हुई हैं।

About The Author