Srinagar Blast News जम्मू-कश्मीर। श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में शुक्रवार रात करीब 11:22 बजे बड़ा धमाका हुआ, जिसमें एक तहसीलदार सहित 9 लोगों की मौत हो गई है। कई शवों की पहचान अभी बाकी है। वहीं 29 लोग घायल हुए हैं, जिनमें ज्यादातर पुलिसकर्मी शामिल हैं। घायलों का उपचार 92 आर्मी बेस अस्पताल और SKIMS सौरा में जारी है।
कैसे हुआ धमाका? | Srinagar Blast Reason
अधिकारियों के अनुसार, यह धमाका तब हुआ जब पुलिस व्हाइट कॉलर आतंकी मॉड्यूल मामले में जब्त विस्फोटक के सैंपल ले रही थी। जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्या पुलिस स्टेशन में पूरा 360 किलो विस्फोटक मौजूद था या फिर उसका कुछ हिस्सा ही परीक्षण के लिए लाया गया था।
विस्फोटक कहां से आया था?
यह विस्फोटक हरियाणा के फरीदाबाद में डॉ. मुजम्मिल गनई के किराए के मकान से बरामद किया गया था।
-
गनई को दिल्ली ब्लास्ट केस में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
-
बरामद विस्फोटक को जांच के लिए श्रीनगर लाया गया था।
आतंकी एंगल की जांच तेज | Srinagar Terror Angle
श्रीनगर ब्लास्ट की आतंकी कड़ी की भी जांच की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक:
-
विस्फोटक में धमाका तभी संभव है जब उसमें डेटोनेटर या फ्यूज का प्रयोग किया जाए।
-
या किसी तरह से उसे ट्रिगर किया जाए।



More Stories
Android Users Beware! नया Sturnus मालवेयर बैंकिंग डिटेल्स और एन्क्रिप्टेड चैट्स तक कर सकता है एक्सेस, साइबर सिक्योरिटी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
Rare Earth Magnet : मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बूस्ट सरकार ने लिए चार अहम फैसले
संसद में मनाया गया 150वां संविधान दिवस, राष्ट्रपति मुर्मू ने संविधान 9 नई भाषाओं में जारी किया; तीन तलाक, GST और अनुच्छेद 370 पर बोलीं महत्वपूर्ण बातें