कोरबा। जिले के ग्रामीण इलाकों में आपराधिक वारदातों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बालको थाना क्षेत्र के सोनगुड़ा अंतर्गत ग्राम तराईडांड़ में देर रात हुई डाके की सनसनीखेज वारदात ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है। मंगलवार देर रात करीब 1 बजे लगभग डेढ़ दर्जन सशस्त्र हथियारबंद डकैत एक किराना व्यापारी के घर में घुस गए और परिवार के करीब एक दर्जन सदस्यों को बंधक बना लिया।
कट्टा अड़ाकर पूछे “सौम्या चौरसिया के पैसे कहां रखे हैं?”
जानकारी के अनुसार, डकैतों ने घर में घुसते ही महिलाओं व पुरुषों को बांधकर उनकी कनपट्टी पर कट्टा अड़ा दिया। इस दौरान उन्होंने व्यापारी परिवार से बार-बार पूछा कि “सौम्या चौरसिया के पैसे कहां रखे हैं?” बदमाशों की इस पूछताछ ने परिवार को भी हैरान कर दिया।
डकैत घर की तलाशी लेते हुए डेढ़ लाख रुपए नकद, सोने-चांदी के जेवरात और अन्य कीमती सामान लूटकर फरार हो गए। अनुमान है कि बदमाश लाखों रुपए का सामान ले गए।
सुबह सूचना मिलते ही पुलिस के उड़े होश
सुबह जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस तक पहुंची, पूरे विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस के आला अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू कर दी। हालांकि अभी तक पुलिस को डकैतों के संबंध में कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।
किराना कारोबारी के घर को बनाया निशाना
पीड़ित परिवार के मुखिया शत्रुघ्न दास महंत, जो पेशे से किसान और किराना दुकान संचालक हैं, रोज़ की तरह रात का भोजन कर परिवार संग सो गए थे। रात 1 बजे दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनकर वे जागे और जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला, हथियारबंद बदमाशों ने उन पर धावा बोल दिया।
गांव में दहशत, सुरक्षा को लेकर सवाल
वारदात के बाद तराईडांड़ और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने रात में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
पुलिस का कहना है कि आसपास के इलाकों में नाका बंदी कर दी गई है और शक के आधार पर कई पहलुओं की जांच की जा रही है। टीम को उम्मीद है कि जल्द ही डकैतों तक पहुंचा जाएगा।



More Stories
Marksheet Error : सरकारी स्कूल में लापरवाही छात्र की दो मार्कशीट, दो रिजल्ट
Congress Protest In Bilaspur : जर्जर सड़कों, बढ़े बिजली बिल और धान खरीदी में अव्यवस्था के विरोध में कलेक्टर कार्यालय घेरा
Raipur Fire Factory Accident : वेल्डिंग के दौरान उठी लपटें, पूरी फैक्ट्री आग की चपेट में