IITF2025: राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के भारत मंडपम में 14 नवंबर से 44वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF) शुरू होने जा रहा है, जो आगामी 27 नवंबर तक चलेगा।
IITF2025: मुख्य बिंदु
-
थीम (विषय): इस बार के मेले की थीम ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ है, जो देश की एकता और विविधता को दर्शाती है।
-
साझेदार राज्य (Partner States): बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश इस मेले में ‘साझेदार राज्य’ के रूप में भाग लेंगे।
-
फोकस राज्य (Focus State): झारखंड को ‘फोकस’ राज्य के रूप में चुना गया है।
-
विदेशी भागीदारी: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), चीन, ईरान, दक्षिण कोरिया और मिस्र सहित 12 देशों के विदेशी प्रदर्शक इस 14 दिवसीय मेले में हिस्सा लेंगे।



More Stories
भागवत बोले— RSS बदला नहीं है, समय के साथ अपना स्वरूप सामने ला रहा; संघ पर बनी फिल्म ‘शतक’ का म्यूजिक लॉन्च
ईरान पर हमले के विकल्पों की ट्रम्प को ब्रीफिंग, फैसला अभी बाकी; सरकार विरोधी हिंसा में 217 मौतों का दावा
Digital Arrest : टेलीकॉम अधिकारी बनकर ठगों ने बुजुर्ग दंपती को डराया, 17 दिन में उड़ा लिए 15 करोड़