IITF2025: राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के भारत मंडपम में 14 नवंबर से 44वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF) शुरू होने जा रहा है, जो आगामी 27 नवंबर तक चलेगा।
IITF2025: मुख्य बिंदु
-
थीम (विषय): इस बार के मेले की थीम ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ है, जो देश की एकता और विविधता को दर्शाती है।
-
साझेदार राज्य (Partner States): बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश इस मेले में ‘साझेदार राज्य’ के रूप में भाग लेंगे।
-
फोकस राज्य (Focus State): झारखंड को ‘फोकस’ राज्य के रूप में चुना गया है।
-
विदेशी भागीदारी: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), चीन, ईरान, दक्षिण कोरिया और मिस्र सहित 12 देशों के विदेशी प्रदर्शक इस 14 दिवसीय मेले में हिस्सा लेंगे।



More Stories
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Trailer : कपिल शर्मा की धमाकेदार वापसी, ‘किस किसको प्यार करूं 2’ ट्रेलर में फिर दिखी ट्रिपल मुसीबत
White house shooting : वॉशिंगटन डी.सी.,व्हाइट हाउस के पास 2 राष्ट्रीय गार्ड जवानों पर फायरिंग, संदिग्ध Afghan शरणार्थी हिरासत में
Hong Kong Tai Po fire incident : ताई पो, हॉन्गकॉन्ग में भीषण आग: 44 की मौत, 279 घायल; मचान में लगी आग ने आठ टावरों को अपनी चपेट में लिया