Chhattisgarh News : बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से बड़ी खबर सामने आई है। कोतवाली थाना पुलिस ने पकड़ीभाट गांव के पास महाराष्ट्र पासिंग एक कार से 3 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस ने इस मामले में कार सवार दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है।
Vastu Tips : घर में मंदिर, किचन और बाथरूम बनवाने के वास्तु टिप्स: जानें उत्तम दिशा और शुभ फल
सीट के नीचे बने गुप्त चैंबर से मिला कैश
जानकारी के अनुसार, कार की सीट के नीचे विशेष चैंबर बनाकर इस भारी रकम को छिपाया गया था। पुलिस को शक होने पर जब वाहन की तलाशी ली गई तो चैंबर के अंदर तीन करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए।
पुलिस की सतर्कता से हुई बड़ी बरामदगी
कोतवाली पुलिस ने बताया कि पकड़ीभाट के पास संदिग्ध वाहन की जांच के दौरान यह रकम मिली। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने तुरंत दोनों सवारों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इतनी बड़ी रकम कहां से लाई जा रही थी और इसका उपयोग किस उद्देश्य से किया जाना था। आरोपियों से पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
मामला गंभीर, जांच एजेंसियां भी हो सकती हैं शामिल
मामले की गंभीरता को देखते हुए आयकर विभाग और अन्य जांच एजेंसियों को भी सूचना दी गई है। पुलिस का कहना है कि रकम के स्रोत और नेटवर्क का पता लगाने के लिए तकनीकी जांच और बैंकिंग रिकॉर्ड्स की जांच की जाएगी।



More Stories
Raipur Fire Factory Accident : वेल्डिंग के दौरान उठी लपटें, पूरी फैक्ट्री आग की चपेट में
School Children Accident : CCTV में कैद खौफ कार की टक्कर से दो मासूमों की जान गई, एक गंभीर
BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ सहित 10 राज्यों में ED की बड़ी छापेमारी, प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन घोटाले पर शिकंजा कसा