नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सोमवार को हुए ब्लास्ट मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के हाथों में है। गृह मंत्रालय ने इस संवेदनशील मामले की जांच एनआईए को सौंपी है ताकि साजिश के मास्टरमाइंड और गुनहगारों तक जल्दी से जल्दी पहुंचा जा सके।
NIA ने बनाई 10 सदस्यीय स्पेशल टीम
एनआईए ने इस मामले की जांच के लिए 10 सदस्यीय विशेष टीम गठित की है। इस टीम का नेतृत्व एडीजी विजय सखारे करेंगे।
टीम में शामिल हैं:
-
आईजी स्तर अधिकारी – 1
-
डीआईजी स्तर अधिकारी – 2
-
एसपी स्तर अधिकारी – 3
-
डीएसपी स्तर अधिकारी – शेष सदस्य
यह टीम दिल्ली ब्लास्ट की गुत्थी सुलझाने और आरोपियों तक पहुंचने की जिम्मेदारी संभालेगी।
IPS विजय सखारे: टीम के लीडर
टीम का नेतृत्व IPS अधिकारी विजय सखारे कर रहे हैं। वे एनआईए और गृह मंत्रालय के संवेदनशील मामलों में अनुभव रखते हैं। विजय सखारे पहले भी कई बड़े आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों की जांच कर चुके हैं। उनकी निगरानी में टीम अपराधियों तक पहुंचने और किसी भी आतंकवादी नेटवर्क को पकड़ने में तेजी ला सकती है।
NIA की कार्रवाई
एनआईए की टीम पहले ब्लास्ट साइट का फोरेंसिक विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज की जांच और संदिग्धों की पहचान में जुट जाएगी। इसके अलावा टीम स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर पूरे मामले की तह तक जाएगी।
सुरक्षा और सतर्कता
इस ब्लास्ट के बाद दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, और सभी सार्वजनिक स्थानों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। एनआईए की टीम हर कदम पर यह सुनिश्चित करेगी कि किसी भी तरह का दूसरा हमला रोका जा सके।



More Stories
Android Users Beware! नया Sturnus मालवेयर बैंकिंग डिटेल्स और एन्क्रिप्टेड चैट्स तक कर सकता है एक्सेस, साइबर सिक्योरिटी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
Rare Earth Magnet : मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बूस्ट सरकार ने लिए चार अहम फैसले
संसद में मनाया गया 150वां संविधान दिवस, राष्ट्रपति मुर्मू ने संविधान 9 नई भाषाओं में जारी किया; तीन तलाक, GST और अनुच्छेद 370 पर बोलीं महत्वपूर्ण बातें