Delhi Blast : नई दिल्ली, । राजधानी दिल्ली सोमवार शाम हुए लाल किले के पास के धमाके ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस मामले में जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नए खुलासे सामने आ रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस ब्लास्ट का मुख्य संदिग्ध उमर बताया जा रहा है, जो जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले का रहने वाला है। पुलिस ने उमर की एक तस्वीर और उसका बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली में एंट्री का एक सीसीटीवी वीडियो भी बरामद किया है।
7 महीने की प्रेग्नेंट प्रेमिका को पीट-पीटकर मार डाला: नवजात की भी मौत!
आई-20 कार में अकेला था उमर, सुसाइड ब्लास्ट की आशंका
जांच एजेंसियों के मुताबिक, जिस आई-20 कार (नंबर HR26CE7674) में धमाका हुआ, उसमें केवल उमर ही सवार था। प्रारंभिक जांच से यह संभावना जताई जा रही है कि उसने खुद को सुसाइड बम के रूप में इस्तेमाल किया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए और आसपास के क्षेत्र में मलबा बिखर गया।
10 दिन पहले खरीदी थी कार, फरीदाबाद कनेक्शन आया सामने
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि यह कार पहले दो बार बेची जा चुकी थी। आखिरी बार यह कार फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने उमर को 10 दिन पहले बेची थी। इससे अब जांच टीम को हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर नेटवर्क की भी पड़ताल करनी पड़ रही है।
जम्मू-कश्मीर से आया था दिल्ली, आतंकियों से लिंक की पड़ताल
जांच एजेंसियों का कहना है कि उमर पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय था। सूत्रों के मुताबिक, वह कुछ समय पहले पुलवामा से निकला था और फरीदाबाद में रुका था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि दिल्ली आने से पहले उमर ने किन-किन लोगों से संपर्क किया था और क्या वह किसी आतंकी संगठन से जुड़ा था।
बदरपुर बॉर्डर से एंट्री का वीडियो मिला
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बदरपुर बॉर्डर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए एक वीडियो बरामद किया है। इसमें आई-20 कार को दिल्ली में प्रवेश करते देखा गया है। वीडियो में कार का चालक अकेला दिखाई दे रहा है, जो सीधे पुरानी दिल्ली की दिशा में जा रहा है।



More Stories
Android Users Beware! नया Sturnus मालवेयर बैंकिंग डिटेल्स और एन्क्रिप्टेड चैट्स तक कर सकता है एक्सेस, साइबर सिक्योरिटी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
Rare Earth Magnet : मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बूस्ट सरकार ने लिए चार अहम फैसले
संसद में मनाया गया 150वां संविधान दिवस, राष्ट्रपति मुर्मू ने संविधान 9 नई भाषाओं में जारी किया; तीन तलाक, GST और अनुच्छेद 370 पर बोलीं महत्वपूर्ण बातें