रायपुर। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार रात हुए भीषण धमाके के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मंगलवार सुबह स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त रूप से विशेष जांच अभियान चलाया।
Road Accident : स्कॉर्पियो की टक्कर में चार की मौत, पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की
इस दौरान डॉग स्क्वाड और बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड (BDDS) की टीमों ने एयरपोर्ट परिसर के हर हिस्से की बारीकी से जांच की। मुख्य टर्मिनल, आगमन-प्रस्थान गेट, पार्किंग एरिया, लाउंज, लगेज ज़ोन और बाहरी मार्गों को सुरक्षा घेरों में लेकर स्कैन किया गया। अधिकारियों के मुताबिक, यह जांच एहतियाती कदम के तहत की गई है ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके।
एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि दिल्ली धमाके के बाद रायपुर समेत अन्य प्रमुख हवाई अड्डों पर भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है। रायपुर पुलिस ने एयरपोर्ट पर अतिरिक्त जवानों की ड्यूटी लगाई है और सीसीटीवी मॉनिटरिंग को और सख्त कर दिया गया है। यात्रियों के लगेज और पहचान पत्रों की दोहरी जांच की जा रही है।
सुरक्षा एजेंसियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे जांच में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु के बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दें। वहीं, रायपुर शहर में भी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार और सरकारी इमारतों के आसपास पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है।
अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल रायपुर एयरपोर्ट पूरी तरह सुरक्षित है और स्थिति नियंत्रण में है। सुरक्षा एजेंसियां लगातार चौकसी बनाए हुए हैं ताकि किसी भी संभावित खतरे से निपटा जा सके।



More Stories
धमतरी में फर्जी ACB अधिकारी बनकर लूट: दिनदहाड़े घर में घुसे अज्ञात युवक, CCTV में कैद हुई वारदात
PM Modi : रायपुर में हाई अलर्ट पीएम मोदी के आगमन से बढ़ी हलचल
Chhattisgarh Crime News : नगर सैनिक की शादी पर शादी का खुलासा, तीसरी पत्नी ने लगाई गुहार, चौथी शादी की तैयारी का आरोप