रायपुर। छत्तीसगढ़ में महापुरुषों के प्रति अपमानजनक टिप्पणी मामले ने नया मोड़ ले लिया है। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना और जोहार पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल की गिरफ्तारी के लिए रविवार को पुलिस टीम ने उनके घर में दबिश दी। हालांकि, पुलिस पहुंचने से पहले ही अमित बघेल पीछे के रास्ते से कूदकर फरार हो गए।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने सुबह से ही अमित बघेल के घर के बाहर सुरक्षा घेरा बना रखा था। उनके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन फोन स्विच ऑफ बताया गया। फिलहाल पुलिस ने उनकी तलाश तेज कर दी है।
विवादित बयान बना गिरफ्तारी की वजह
पुलिस के अनुसार, अमित बघेल के खिलाफ देवेंद्र नगर और कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज है। उन पर सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ महतारी और महापुरुषों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट और बयान देने का आरोप है।
इस संबंध में सिविल लाइन थाना में भी शिकायत दर्ज की गई है, जिसके बाद पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की।
पुलिस की कार्रवाई और प्रदेशभर में दबिश
रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह ने बताया कि अमित बघेल की गिरफ्तारी के लिए प्रदेशभर में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बीती रात उनके करीबियों के घरों पर भी दबिश दी गई।
एसएसपी ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि किसी भी तरह की अफवाहों से दूर रहें।
सोशल मीडिया पर बयान से भड़का विवाद
अमित बघेल द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए विवादित पोस्ट के बाद कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई थी। पुलिस का कहना है कि ऐसी टिप्पणियां सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करती हैं, इसलिए कानूनी कार्रवाई आवश्यक है।



More Stories
धमतरी में फर्जी ACB अधिकारी बनकर लूट: दिनदहाड़े घर में घुसे अज्ञात युवक, CCTV में कैद हुई वारदात
PM Modi : रायपुर में हाई अलर्ट पीएम मोदी के आगमन से बढ़ी हलचल
Chhattisgarh Crime News : नगर सैनिक की शादी पर शादी का खुलासा, तीसरी पत्नी ने लगाई गुहार, चौथी शादी की तैयारी का आरोप