Categories

November 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Deepak Baij statement

Deepak Baij statement

Deepak Baij statement : BJP के ऑफर पर दीपक बैज का पलटवार- “कांग्रेस छोड़ना मेरा रास्ता नहीं”

Deepak Baij statement,जगदलपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ की राजनीति में आदिवासी नेताओं के नेतृत्व को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी घमासान तेज हो गया है। हाल ही में भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को अपनी पार्टी में शामिल होने का ‘ऑफर’ दिए जाने के बाद, दीपक बैज ने भाजपा पर जोरदार पलटवार किया है।

Tantra Mantra Case : जशपुर में पुलिस अधिकारी ने पत्नी को जिंदा करवाने के लिए किया तंत्र-मंत्र का ढोंग

BJP के ऑफर पर दीपक बैज का बड़ा बयान

भाजपा नेताओं द्वारा दिए गए बयानों के जवाब में दीपक बैज ने भाजपा की वर्तमान स्थिति पर तीखा निशाना साधा है।

  • भाजपा का ऑफर: विधायक पुरंदर मिश्रा ने दीपक बैज को भाजपा में शामिल होने का प्रस्ताव दिया था।
  • केदार कश्यप का बयान: वन मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस के भीतर दीपक बैज की स्थिति को ‘दुखद’ बताया था।

इन बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने स्पष्ट कर दिया कि वह कांग्रेस के साथ मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने पलटवार करते हुए भाजपा की तुलना ‘डूबती नैया’ से की।

“भाजपा नेताओं के बयान से लगता है कि भाजपा बेहद कमजोर हो चुकी है और भाजपा की नैया डूब रही है, इसलिए भाजपा के लोग अब चाहते हैं कि उनकी नैया संभालने के लिए कोई आए, लेकिन डूबती नैया में कोई सवार नहीं होता।”

Rahul Gandhi’S Allegation : वोट चोरी को छिपाने की कोशिश है SIR, भाजपा बना रही है इसे संस्थागत व्यवस्था

आदिवासी नेतृत्व का राजनीतिक अखाड़ा

यह पूरा विवाद आदिवासी नेताओं के नेतृत्व और राजनीतिक भविष्य को लेकर चल रहे दांव-पेंच का हिस्सा लग रहा है। भाजपा नेताओं के बयान इस ओर इशारा कर रहे थे कि कांग्रेस के भीतर दीपक बैज जैसे आदिवासी चेहरे को उचित महत्व नहीं मिल रहा है, जिसका फायदा उठाकर वे उन्हें अपनी ओर खींचना चाहते थे।हालांकि, दीपक बैज के इस कड़े रुख से यह स्पष्ट हो गया है कि आदिवासी कांग्रेस चेहरे अभी सत्ताधारी दल में रहकर ही अपनी भूमिका निभाएंगे।

About The Author