Categories

November 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Selfie incident : सेल्फी ट्रेंड का खतरनाक अंजाम, ट्रेन से गिरकर युवती की मौत

Selfie incident, रायपुर, 9 नवंबर 2025: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। खारून नदी के रेलवे ब्रिज पर चलती ट्रेन में सेल्फी लेने की कोशिश कर रही 20 से 22 साल की युवती का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे ट्रैक पर जा गिरी। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Durg Murder Case : पैसों के लेनदेन और पुरानी रंजिश बनी वजह, 8 से ज्यादा लोगों ने दिया वारदात को अंजाम

रात में हुई घटना, सुबह मिला शव

यह हादसा रविवार देर रात हुआ, लेकिन इसकी जानकारी पुलिस को अगले दिन सुबह मिली, जब रेलवे ट्रैक के किनारे रक्त से लथपथ शव पड़ा देखा गया। मौके पर पहुंची जीआरपी और स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

तीन दिन तक नहीं हो सकी पहचान

पुलिस ने आसपास के इलाकों और थानों में युवती की पहचान के लिए जानकारी जुटाने की कोशिश की, लेकिन तीन दिन गुजर जाने के बाद भी मृतका की पहचान नहीं हो पाई। आखिरकार पुलिस ने शव को लावारिस मानकर अंतिम संस्कार (दफन) करा दिया।

कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग करने वाले तीन आरोपी डिपोर्ट, लारेंस बिश्नोई गैंग से संबंध की पुष्टि

मीडिया को नहीं दी गई जानकारी

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस ने इस घटना की जानकारी स्थानीय मीडिया को नहीं दी। आमतौर पर ऐसे मामलों में मीडिया के माध्यम से पहचान कराने की कोशिश की जाती है, लेकिन इस केस में ऐसा नहीं किया गया।

पहले भी हुआ था ऐसा मामला

यह कोई पहला मामला नहीं है। पांच महीने पहले आमानाका थाना क्षेत्र में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था।शंकरनगर निवासी इंजीनियर मृणाल (41 वर्ष) का शव नाले में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। सिविल लाइंस थाना में उसकी गुमशुदगी दर्ज थी, लेकिन दोनों थानों के बीच समन्वय की कमी के चलते शव की पहचान नहीं हो पाई और पुलिस ने उसे लावारिस मानकर दफन करा दिया था।चार दिन पहले ही परिजनों को उसकी मौत की जानकारी मिली थी।

प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल

इन दोनों मामलों ने पुलिस की कार्यप्रणाली और सिस्टम की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि मीडिया की मदद लिए बिना पहचान कैसे होगी? क्या हर अनजान शव को ऐसे ही “लावारिस” मानकर दफन कर दिया जाएगा?

About The Author