Categories

November 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Drunk Teacher video : शिक्षा व्यवस्था पर कलंक, बिलासपुर में नशे में धुत शिक्षक स्कूल पहुंचे, बच्चों ने उठाने की की कोशिश – वीडियो वायरल

Drunk Teacher video :  बिलासपुर, 07 नवंबर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से शिक्षा व्यवस्था को कलंकित करने वाली शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत नेवारी स्थित शासकीय पूर्व प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक हितेंद्र कुमार तिवारी शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे और जमीन पर गिर पड़े। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Chhattisgarh Crime News : डीजल चोरी के शक में दी गई ‘तालिबानी सजा’, क्रशर संचालक ने युवकों को अर्धनग्न कर पीटा

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि प्रधानपाठक नशे में इतने बेहाल थे कि खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। छोटे-छोटे बच्चे अपने शिक्षक को उठाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह बार-बार गिरते जा रहे थे। यह दृश्य देखकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा।

 बार-बार मिल चुकी शिकायतें, फिर भी नहीं हुई कार्रवाई

ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना पहली बार नहीं हुई है। प्रधानपाठक हितेंद्र तिवारी के खिलाफ पहले भी शराब पीकर स्कूल आने की शिकायतें की जा चुकी हैं। इसके बावजूद संकुल समन्वयक और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

 ग्राम पंचायत नेवारी के सरपंच प्रतिनिधि ने की लिखित शिकायत

वीडियो वायरल होने के बाद ग्राम पंचायत नेवारी के सरपंच प्रतिनिधि पिंटू सिंह ने तुरंत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवराम टंडन से मुलाकात कर इस पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतें न सिर्फ बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हैं, बल्कि पूरे शिक्षा विभाग की साख पर दाग हैं।

 शिक्षा विभाग की कार्यवाही की मांग

ग्रामीणों और अभिभावकों ने जिला शिक्षा अधिकारी से मांग की है कि इस तरह के गैरजिम्मेदार शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

About The Author