रायपुर। राजधानी रायपुर के पार्वती नगर गुढियारी इलाके में बुधवार रात एक मामूली टक्कर का मामला अचानक मारपीट और गाली-गलौज में बदल गया। ई-रिक्शा और पैदल जा रहे एक परिवार के बीच हुए विवाद ने कुछ ही मिनटों में हिंसक रूप ले लिया, जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए।
यह घटना बुधवार, 5 नवंबर 2025 की रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, पार्वती नगर निवासी कृष्णा साहू अपनी मां गंगा साहू और ढाई साल की बच्ची पाखी साहू के साथ दीनदयाल उपाध्याय नगर की ओर पैदल जा रहे थे। इसी दौरान सोहन किराना दुकान के पास से एक ई-रिक्शा चालक राहुल गुप्ता, जो अपनी गाड़ी में गद्दे लादे हुए था, तेज रफ्तार में आया और कृष्णा साहू को हल्की टक्कर मार दी।
Dongargarh Trust Dispute : डोंगरगढ़ ट्रस्ट और गोंड समाज विवाद ने पकड़ा तूल, बड़ा खुलासा आया सामने
टक्कर लगते ही मौके पर विवाद शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में तीखी बहस और गाली-गलौज के बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन तब तक दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे। झगड़े में दोनों पक्षों के कई लोग हल्के से गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही गुढियारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने लाकर पूछताछ की। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।



More Stories
DGP-IGP Conference : रायपुर में जुटेंगे देश के शीर्ष पुलिस अधिकारी
सरगुजा में नक्सली कमांडर हिडमा की तारीफ पर विवाद, यूट्यूबर सुरंजना सिद्दार के पोस्ट पर पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल
Illegal Paddy Transportation : लापरवाही महंगी पड़ी, चौकी कर्मचारियों को निलंबन