Categories

November 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Bilaspur Train Accident : सक्ती की छात्रा प्रिया चंद्रा की दर्दनाक मौत, कई अब भी लापता

बिलासपुर। बिलासपुर में हुए भीषण रेल हादसे ने पूरे छत्तीसगढ़ को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में सक्ती जिले की रहने वाली प्रिया चंद्रा नामक छात्रा की मौत हो गई है। प्रिया बिलासपुर के गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (GGU) में बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा थीं। वह मूल रूप से बहेराडीह गांव की निवासी थीं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कई यात्री घायल हो गए और कई लापता बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद परिजन अस्पतालों और मर्चुरी के चक्कर काट रहे हैं ताकि अपने परिजनों की पहचान कर सकें।

दिल्ली की छात्रा ने रेवाड़ी के होटल में लगाई फांसी, सुसाइड नोट में मांगी माफी

इसी बीच अकलतरा के जयराम नगर निवासी प्रमिला वस्त्रकार (52 वर्ष) का भी कोई पता नहीं चल पाया है। उनकी बेटी अंजनी वस्त्रकार अपनी मां की तलाश में सिम्स अस्पताल, बिलासपुर पहुंची, जहां उन्होंने प्रशासनिक अव्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। अंजनी ने बताया कि घायलों और मृतकों को अलग-अलग अस्पतालों में भेजने से परिजनों को पहचान में भारी दिक्कत हो रही है।

सिम्स अस्पताल में पहुंचे 5 शवों में से 4 की पहचान हो चुकी है, जबकि एक शव अब भी अज्ञात है। फिलहाल प्रशासन द्वारा लापता यात्रियों की खोज और शवों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।

About The Author