बिलासपुर। बिलासपुर में हुए भीषण रेल हादसे ने पूरे छत्तीसगढ़ को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में सक्ती जिले की रहने वाली प्रिया चंद्रा नामक छात्रा की मौत हो गई है। प्रिया बिलासपुर के गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (GGU) में बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा थीं। वह मूल रूप से बहेराडीह गांव की निवासी थीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कई यात्री घायल हो गए और कई लापता बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद परिजन अस्पतालों और मर्चुरी के चक्कर काट रहे हैं ताकि अपने परिजनों की पहचान कर सकें।
दिल्ली की छात्रा ने रेवाड़ी के होटल में लगाई फांसी, सुसाइड नोट में मांगी माफी
इसी बीच अकलतरा के जयराम नगर निवासी प्रमिला वस्त्रकार (52 वर्ष) का भी कोई पता नहीं चल पाया है। उनकी बेटी अंजनी वस्त्रकार अपनी मां की तलाश में सिम्स अस्पताल, बिलासपुर पहुंची, जहां उन्होंने प्रशासनिक अव्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। अंजनी ने बताया कि घायलों और मृतकों को अलग-अलग अस्पतालों में भेजने से परिजनों को पहचान में भारी दिक्कत हो रही है।
सिम्स अस्पताल में पहुंचे 5 शवों में से 4 की पहचान हो चुकी है, जबकि एक शव अब भी अज्ञात है। फिलहाल प्रशासन द्वारा लापता यात्रियों की खोज और शवों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।



More Stories
CG : छत्तीसगढ़ में शीतलहर का प्रकोप जारी, स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, आदेश जारी
Disease Outbreak : दूषित पानी का कहर दूसरे गांव में फैल रही बीमारी, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
Chhattisgarh High Court decision : छत्तीसगढ़ हाई-कोर्ट ने पिता को अविवाहित बेटी का भरण-पोषण और शादी का खर्च देने का आदेश बरकरार रखा