Bilaspur train accident बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया। कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें अब तक 6 लोगों की मौत की सूचना मिली है। हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पर अफरातफरी का माहौल है।
USA Terror Attack : काश पटेल ने दी पुष्टि, अमेरिका में टला बड़ा आतंकी खतरा
जानकारी के अनुसार, हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से जारी है। घायल यात्रियों को अस्पताल भेजा जा रहा है। टक्कर के कारण कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। रेलवे प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आसपास के इलाके में जोरदार धमाके जैसी आवाज सुनाई दी और लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।
घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन, पुलिस और राहत दल मौजूद हैं। ट्रैक पर आवागमन रोक दिया गया है और यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग से भेजने की व्यवस्था की जा रही है।



More Stories
GGU Bilaspur : बिलासपुर में खूनी संघर्ष की कोशिश, आलू गुंडा’ के चक्कर में रसोइए ने छात्र को चाकू लेकर दौड़ाया
lawyer On Video Call : अब बस्तर के गांवों में वीडियो कॉल पर मिलेंगे वकील, न्याय पहुंचा ग्रामीणों की चौखट तक
CG News : महासमुंद में बड़ा सड़क हादसा, सिलेंडर फटते ही हाईवे पर मची अफरा-तफरी