Categories

November 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CM Shri Sai

CM Shri Sai

CM Sai : रायपुर में रफ्तार और जिम्मेदारी का संगम, CM साय ने बढ़ाया युवाओं का हौसला

रायपुर, 3 नवम्बर 2025। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर राजधानी रायपुर का बूढ़ापारा आउटडोर स्टेडियम आगामी 8 और 9 नवम्बर को रफ्तार, रोमांच और युवाओं के जोश का केंद्र बनेगा। इस दौरान राज्य सरकार की ओर से आयोजित विशेष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री साय ने स्वयं बाइक चलाकर युवाओं को सुरक्षित ड्राइविंग का संदेश दिया।

Rare Disease: 14 महीने के मासूम की जिंदगी दांव पर: ₹9 करोड़ की दवा के लिए पिता ने लगाई गुहार

 मुख्यमंत्री ने दिया “सेफ ड्राइव, लाइफ सेव” का संदेश

कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री श्री साय ने हेलमेट पहनकर स्वयं बाइक चलाई और युवाओं से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि “तेज रफ्तार में नहीं, जिम्मेदारी से चलाना ही असली रोमांच है।” इस संदेश ने युवाओं में उत्साह और जागरूकता दोनों बढ़ाई। रफ्तार और नवाचार का संगम बनेगा कार्यक्रम

बूढ़ापारा स्टेडियम में होने वाले इस दो दिवसीय कार्यक्रम में मोटो शो, बाइक स्टंट, ऑटो एक्सपो और ड्राइविंग सेफ्टी वर्कशॉप जैसी गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। इसका उद्देश्य राज्य के युवाओं में सुरक्षित ड्राइविंग की संस्कृति को बढ़ावा देना और नई ऊर्जा व नवाचार भावना को प्रोत्साहित करना है।

रजत जयंती वर्ष में युवाओं का उत्सव

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर यह आयोजन न केवल मनोरंजन का माध्यम होगा बल्कि यह युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनने का भी संदेश देगा। आयोजन में बड़ी संख्या में छात्र, बाइकर्स क्लब और स्थानीय युवा भाग लेंगे।

सरकार का लक्ष्य – “सुरक्षित सड़कों वाला छत्तीसगढ़”

सरकार की योजना है कि इस अभियान के माध्यम से सड़क हादसों में कमी लाई जा सके और युवा समुदाय में सुरक्षा के प्रति सजगता विकसित हो। मुख्यमंत्री ने कहा, “युवाओं की रफ्तार अगर नियमों के साथ चले, तो छत्तीसगढ़ की प्रगति और तेज होगी।

About The Author