Teejan Bai Health रायपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान और विश्व प्रसिद्ध पंडवानी गायिका, पद्म विभूषण डॉ. तीजन बाई की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। सोमवार दोपहर उन्हें तत्काल इलाज के लिए रायपुर एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया है। उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए देशभर में प्रार्थनाएं की जा रही हैं।
Horrific road accident in Telangana : बस और डंपर की टक्कर में 20 लोगों की मौत, कई घायल
खराब स्वास्थ्य के चलते एम्स में हुईं एडमिट
जानकारी के अनुसार, तीजन बाई को भिलाई के गनियारी स्थित उनके निवास से रायपुर एम्स लाया गया। इस दौरान डॉ. शिखर अग्रवाल और एक मेडिकल स्टाफ की टीम उनके साथ मौजूद थी। पिछले कुछ समय से पद्म विभूषण से सम्मानित तीजन बाई का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था। बताया जा रहा है कि शरीर में अत्यधिक कमजोरी और रक्तचाप (BP) की समस्या के कारण उन्हें बिस्तर से उठने में भी दिक्कत हो रही थी।एम्स में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी गहन जांच और इलाज कर रही है।
Blue water mine accident: ब्लू वाटर खदान हादसा: बच्चों का स्कूल बंक करना बना जानलेवा
तीन दिन पहले PM मोदी ने जाना था हालचाल
यह घटना तब सामने आई है जब मात्र तीन दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं तीजन बाई के स्वास्थ्य का हालचाल जानने के लिए उनके परिवार को फोन किया था।
- बातचीत: प्रधानमंत्री मोदी ने रायपुर आगमन के दौरान फोन पर तीजन बाई की बहू वेणु देशमुख से बात की थी।
- मदद का आश्वासन: प्रधानमंत्री ने पंडवानी गायिका की सेहत पर चिंता व्यक्त करते हुए जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी और परिवार को हर संभव मदद का भरोसा भी दिया था। पीएम के फोन कॉल के बाद स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आ गया था।
पंडवानी को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान
डॉ. तीजन बाई ने अपनी अनूठी कापालिक शैली की पंडवानी गायकी के माध्यम से छत्तीसगढ़ की इस लोककला को वैश्विक पटल पर स्थापित किया है।
- लोकप्रिय प्रसंग: दुशासन वध पर उनका दमदार और भावपूर्ण प्रदर्शन पंडवानी प्रेमियों के बीच सबसे अधिक लोकप्रिय है।
-
सांस्कृतिक राजदूत: 1980 के दशक में, उन्होंने एक सांस्कृतिक राजदूत के रूप में इंग्लैंड, फ्रांस, जर्मनी, तुर्की और मॉरीशस सहित नौ से अधिक देशों की यात्रा की और पंडवानी का प्रदर्शन किया।



More Stories
CG News : देवेन्द्र नगर में कार से 10 लाख कैश चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
Chhattisgarh Weather : मकर संक्रांति के बाद छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कड़ाके की ठंड लौटने के आसार
13 Jan 2026 Raipur Crime Update:चोरी, ठगी और मारपीट के दर्जनों केस दर्ज; पुलिस की जांच शुरू।