Categories

November 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG Accident News

CG Accident News

Road Accident: CCTV में कैद हुआ रायगढ़ हादसा, वीडियो वायरल होने के बाद सुरक्षा पर चर्चा

Road Accident रायगढ़, छत्तीसगढ़: जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में 30 अक्टूबर को हुए एक भीषण सड़क हादसे का दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) सामने आया है। ग्राम खम्हा के चाल्हा चौक पर हुई इस दर्दनाक घटना में सड़क किनारे खड़ी एक महिला समेत कुल तीन लोगों की मौत हो गई थी। फुटेज में देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार और रॉन्ग साइड से आ रही एक बेकाबू कार ने किस तरह मासूम जिंदगियों को रौंद दिया।

नवंबर 2025 में नहीं लगेगा कोई ग्रहण, जानिए 2026 में कब लगेंगे सूर्य और चंद्र ग्रहण

 सीसीटीवी ने खोली कार सवारों की पोल: टक्कर के बाद फरार

सामने आए सीसीटीवी फुटेज ने घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कार चालक की घोर लापरवाही उजागर की है।

  • हादसे का मंजर: फुटेज में स्पष्ट है कि बेकाबू कार पहले सड़क किनारे खड़ी ललिता मिंज (35) को टक्कर मारती है। इसके तुरंत बाद, वह बाइक पर सवार फकीर मोहन पटेल (33) और अमित किंडो (26) को भी रौंद देती है। तीनों को इतनी गंभीर चोटें आईं कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
  • आरोपी हुए फरार: टक्कर मारने के बाद कार रुकती है और उससे एक युवती और दो युवक उतरते हुए दिखाई देते हैं। मानवता को शर्मसार करते हुए, ये तीनों आरोपी पीड़ित लोगों को सड़क पर तड़पता छोड़कर, अपनी कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।
  • Attack on Journalist : छत्तीसगढ़ में पत्रकार पर हमला! घर पर पथराव, बाहर खड़ी कार को बनाया निशाना

 प्रत्यक्षदर्शी का दावा: कार चला रही थी युवती

पुलिस ने प्रथम दृष्टया कार ड्राइवर की लापरवाही मानते हुए मामला दर्ज किया है। वहीं, एक अहम जानकारी सामने आई है:

  • प्रत्यक्षदर्शी प्रभा तिर्की ने पुलिस को बताया कि वह घटना के वक्त एक होटल में समोसा लेने गई थी। उन्होंने साफ देखा कि कार एक युवती चला रही थी, और गाड़ी की गति बहुत तेज़ थी।
  • कार में कुल 3 लोग (दो लड़के और एक लड़की) सवार थे।

पुलिस के अनुसार, कार रॉन्ग साइड से आ रही थी, जिससे यह स्पष्ट होता है कि हादसा पूरी तरह से कार ड्राइवर की लापरवाही का नतीजा था।

About The Author