Categories

November 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Anicut Accident

Anicut Accident

Anicut Accident: परिवार का पिकनिक डे मातम में बदल गया, दो लोग एनीकट में डूबे

Anicut Accident बिलासपुर| छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। छुट्टी का दिन परिवार संग पिकनिक मनाने के लिए निकले रेलवे अधिकारी और उनके रिश्तेदार की खुशियां कुछ ही पलों में मातम में बदल गईं। बिल्हा क्षेत्र के चूराघाट एनीकट में नहाने के दौरान दोनों व्यक्ति तेज बहाव की चपेट में आकर डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कर दी है, लेकिन देर शाम तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया था।

Skoda cars: स्‍कोडा ऑटो इंडिया ने 10 महीनों में तोड़ा बिक्री रिकॉर्ड, अक्टूबर में सर्वाधिक मासिक बिक्री

कैसे हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक विपुल लांजेवार (40 वर्ष), जो कि बिलासपुर रेल मंडल में कार्यरत रेलवे अधिकारी थे, अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ रविवार सुबह पिकनिक मनाने के लिए चूराघाट एनीकट पहुंचे थे।दोपहर के समय वह अपने साले अमित गजभिये (30 वर्ष) के साथ नहाने के लिए एनीकट के पानी में उतरे।शुरुआत में पानी शांत था, लेकिन अचानक पानी का बहाव तेज हो गया। इससे पहले कि दोनों कुछ समझ पाते, वे फिसलकर गहरे पानी में चले गए। परिवार और अन्य लोग चीखते-चिल्लाते रह गए, लेकिन कोई भी उन्हें बचा नहीं पाया।

CGPSC Mains Exam Result 2024 : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग मुख्य परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित, देखें कौन हुए चयनित

पुलिस और गोताखोरों ने संभाली मोर्चा

घटना की जानकारी मिलते ही बिल्हा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के ग्रामीणों की मदद से गोताखोरों को बुलाया गया।SDOP बिल्हा व तहसीलदार भी घटनास्थल पर पहुंचे। शाम तक गोताखोरों की तीन टीमों ने लगातार तलाशी अभियान चलाया, परंतु दोनों का अभी तक कोई पता नहीं चल सका था।स्थानीय लोगों का कहना है कि यह एनीकट बारिश के बाद बहुत खतरनाक हो जाता है, क्योंकि यहां पानी का बहाव अचानक बढ़ जाता है। पिछले साल भी इसी स्थान पर दो युवक डूब चुके हैं।

परिवार में मचा कोहराम

इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई। पिकनिक के लिए जो दिन हंसी-खुशी से शुरू हुआ था, वह कुछ ही घंटों में मातम में बदल गया।रेलवे अधिकारी के परिजन घटना स्थल पर ही बेहोश हो गए, जिन्हें ग्रामीणों की मदद से संभाला गया।

परिवार के एक सदस्य ने बताया —

“हम सबने सोचा नहीं था कि थोड़ी देर की मस्ती इस तरह का दर्द दे जाएगी। पानी ऊपर से शांत दिख रहा था, पर नीचे तेज बहाव था।”

क्या बोले अधिकारी

बिल्हा थाना प्रभारी ने कहा –

“हमें सूचना मिलते ही टीम मौके पर भेजी गई थी। गोताखोर लगातार तलाशी कर रहे हैं। शाम तक दोनों की लोकेशन नहीं मिल पाई है, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहेगा। जब तक दोनों नहीं मिलते, खोजबीन जारी रहेगी।”

वहीं, बिलासपुर रेल मंडल प्रशासन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विपुल लांजेवार मंडल में लंबे समय से सेवाएं दे रहे थे और विभाग इस घटना से स्तब्ध है। अधिकारियों ने परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

About The Author