Categories

November 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Chhattisgarh Accident

Chhattisgarh Accident

Chhattisgarh Accident: दर्दनाक दुर्घटना: श्रद्धालुओं की पिकअप पलटी, एक की जान गई, कई घायल, पांच की हालत नाज़ुक

Chhattisgarh Accident बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों के लिए चर्चित जिले में शुमार बलौदाबाजार जिले में एक बार फिर से सड़क हादसा हुआ है । इस बार सड़क हादसा, डोंगरीडीह के पास हुआ है । हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं । जानकारी के मुताबिक ग्राम भोथीडीह, ठाकुर देवा थाना मस्तूरी से तुरतुरिया, कसडोल पिकनिक मनाने जा रहे थे, इसी दौरान डोंगरीडीह पुल के पास अचानक पिकअप का पीछे का बेरिंग टूट गया, जिससे पीछे का पहिया भी टूट गया और पिकअप अनियंत्रित हो गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया।

Devuthani Ekadashi : भगवान विष्णु होंगे योगनिद्रा से जागृत चातुर्मास का समापन और शुभ कार्यों की शुरुआत

जानकारी के मुताबिक केवट परिवार के 30 सदस्य सवार थे, वाहन में सवार 17 व्यक्तियों को चोट आई है, तो वहीं एक व्यक्ति की मृत्यु भी हुई है । घायलों में से 5 व्यक्तियों को सिम्स रेफर किया गया है ।

नाम मृतक – राम प्रसाद कैवर्त्य पिता राम लाल उम्र 55 वर्ष निवासी भोथीडीह थाना मस्तूरी

Chhattisgarh liquor sale: त्योहार का सबसे बड़ा लाभार्थी: रायपुर की शराब बिक्री से भरा सरकारी खजाना

रिफर- 1. कु. प्रिया कैवर्त पिता जोहित लाल उम्र 20 वर्ष निवासी भोथीडीह थाना मस्तूरी

2. खिलेश पिता परमेश्वर कैवर्त उम्र 10 माह निवासी भोथी डीह थाना मस्तूरी
3. त्रिवेणी कैवर्त पति जोहीत उम्र वर्ष निवासी ग्राम भोथीडीह थाना मस्तूरी
4. गंगा कैवर्त पति परमेश्वर कैवर्त उम्र 28 वर्ष निवासी तरौद थाना अकलतरा
5. ⁠नितेश कैवर्त पिता अंगद कैवर्त उम्र 26 वर्ष निवासी भोथीडीह थाना मस्तूरी

About The Author