बिलासपुर। बिलासपुर जिले की मंगल स्पंज आयरन फैक्ट्री में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। काम के दौरान 40 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरने से एक क्रेन ऑपरेटर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
ACB Bilaspur : किसान से रिश्वत मांगने वाले अमीन और ऑपरेटर को एसीबी ने रंगे हाथ दबोचा
काम के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, मृतक क्रेन ऑपरेटर रोज की तरह अपनी ड्यूटी पर तैनात था। काम के दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह करीब 40 फीट की ऊंचाई से नीचे जा गिरा। गिरने से उसे गंभीर चोटें आईं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
फैक्ट्री में हड़कंप, परिजनों का हंगामा
घटना की खबर मिलते ही फैक्ट्री के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और प्रबंधन को इसकी सूचना दी। थोड़ी ही देर में मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हादसे के लिए फैक्ट्री प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराते हुए जमकर हंगामा किया।
मुआवजा मिलने के बाद शांत हुए परिजन
काफी देर तक चली बातचीत के बाद ठेकेदार ने परिजनों को 1 लाख रुपए मुआवजा राशि दी। इसके बाद परिजन शव को लेकर वापस लौट गए। घटना के बाद से फैक्ट्री कर्मचारियों में भी नाराजगी और डर का माहौल है।
जांच की मांग
स्थानीय लोगों और मजदूर संगठन के सदस्यों ने घटना की जांच की मांग की है। उनका कहना है कि फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है। प्रशासन से मांग की गई है कि जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।



More Stories
Chhattisgarh में चेतना महोत्सव के दौरान हड़कंप: मधुमक्खियों के हमले से मची अफरा-तफरी, डिप्टी सीएम और केंद्रीय मंत्री को रोकना पड़ा भाषण
CG NEWS : भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई, प्राचार्य समेत 5 प्राध्यापक सस्पेंड, PM-USHA मद की राशि में की थी अफरा-तफरी
Ruckus Over Prabhas’ Entry : प्रभास की ग्रैंड एंट्री पर बेकाबू हुआ फैंस का जोश, टॉकीज में लगी आग, मचा हड़कंप