Women’s ODI World Cup 2025 मुंबई। महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मैच में टीम इंडिया ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज करते हुए तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई। भारत ने 339 रन का विशाल लक्ष्य 48.3 ओवर में हासिल कर महिला वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज़ पूरा किया। इससे पहले 330 रन का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था।
ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरुआत, लिचफील्ड ने जड़ा शतक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 49.5 ओवर में 338 रन बनाए। फोएब लिचफील्ड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 93 गेंदों में 119 रन ठोके। वहीं एलिसा पैरी ने 77 रन की पारी खेली।दोनों के बीच 155 रन की बड़ी साझेदारी हुई। इसके बाद अमनजोत कौर ने लिचफील्ड का अहम विकेट लेकर भारत को वापसी दिलाई।मैच के अंत में एश्ले गार्डनर ने 63 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 के पार पहुंचाया।
भारत की ओर से श्री चरण और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लिए, जबकि अमनजोत कौर, क्रांति गौड़ और राधा यादव को एक-एक सफलता मिली।
जेमिमा रोड्रिग्ज की ऐतिहासिक शतकीय पारी से भारत ने किया कमाल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत धीमी रही।शैफाली वर्मा (10) और स्मृति मंधाना (24) जल्दी आउट हो गईं।इसके बाद हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्ज ने तीसरे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी की।
हरमनप्रीत ने 89 रन की शानदार पारी खेली, जबकि जेमिमा रोड्रिग्ज ने 127 रनों की मैच विनिंग पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई।दीप्ति शर्मा ने 17 गेंदों में 24 रन बनाए और ऋचा घोष ने जेमिमा का साथ देते हुए भारत को 48.3 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
भारत तीसरी बार फाइनल में, साउथ अफ्रीका से होगा खिताबी मुकाबला
इस जीत के साथ भारत महिला टीम ने तीसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल में प्रवेश किया है।अब 2 नवंबर को फाइनल मुकाबले में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होगा।टीम इंडिया के इस प्रदर्शन ने करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को दिवाली का तोहफा दे दिया है।



More Stories
Vijay Hazare Trophy : 21 छक्कों से 303 रन ठोकने वाले सरफराज खान की उंगली टूटी, क्वार्टरफाइनल से बाहर
Rishabh Pant Injury : नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए ऋषभ पंत, पसली में गेंद लगने से बढ़ी परेशानी
युवी की पाठशाला में संजू : T20 वर्ल्ड कप से पहले ‘सिक्सर किंग’ से गुरुमंत्र लेने पहुंचे संजू सैमसन।