नई दिल्ली। भारत ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि वह अफगानिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और स्वतंत्रता के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। विदेश मंत्रालय ने यह बयान उस समय जारी किया है जब अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव और संघर्ष जारी है।
SPG Raipur : पीएम मोदी के दौरे से पहले, ट्रैफिक डायवर्जन और सुरक्षा जांच कड़ी
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने प्रेस वार्ता में कहा, “भारत हमेशा से एक स्थिर, शांतिपूर्ण और आत्मनिर्भर अफगानिस्तान का समर्थन करता आया है। पाकिस्तान इस बात से नाराज है कि अफगानिस्तान अपने इलाकों पर संप्रभु अधिकार का प्रयोग कर रहा है। पाकिस्तान को लगता है कि उसे बिना किसी सजा के सीमा पार आतंकवाद फैलाने की छूट है।”
उन्होंने कहा कि भारत अफगान जनता के साथ खड़ा है और मानवीय सहायता, शिक्षा तथा विकास कार्यों के जरिए उनके साथ अपने संबंध मजबूत बनाए रखेगा। जायसवाल ने यह भी कहा कि भारत चाहता है कि क्षेत्र में सभी देश आपसी सम्मान और अंतरराष्ट्रीय कानूनों के दायरे में रहकर काम करें।



More Stories
Jammu Kashmir JeI raid : जम्मू-कश्मीर, JeI से जुड़े ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी, 19 साल के युवक को गिरफ्तार
Vikram-I launch : भारत ने लॉन्च किया Vikram-I, PM मोदी ने Gen-Z की सराहना की
Android Users Beware! नया Sturnus मालवेयर बैंकिंग डिटेल्स और एन्क्रिप्टेड चैट्स तक कर सकता है एक्सेस, साइबर सिक्योरिटी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा