Categories

November 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Rishabh Pant Returns : ऋषभ पंत 3 महीने बाद मैदान पर लौटे, साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ टॉस जीता

नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आखिरकार क्रिकेट के मैदान पर शानदार वापसी कर ली है। करीब 3 महीने बाद उन्होंने मैदान पर कदम रखा और वापसी के साथ ही जीत का दीदार भी कर लिया।

भाजपा नेता नवनीत राणा को दोबारा मिली जान से मारने और गैंगरेप की धमकी, पुलिस ने दर्ज की FIR

दरअसल, ऋषभ पंत ने इंडिया ए टीम के कप्तान के रूप में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ टॉस जीतकर मैच की शुरुआत की। उनकी कप्तानी में टीम ने जोश और आत्मविश्वास के साथ मुकाबला शुरू किया।

गौरतलब है कि पंत पिछले कुछ महीनों से चोट से उबरने के बाद रिहैब में थे। फिटनेस हासिल करने के बाद अब उनकी मैदान पर वापसी ने फैंस को बेहद उत्साहित कर दिया है। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने उनके नाम के नारे लगाकर जोरदार स्वागत किया।

पंत ने कहा कि वापसी करना एक भावनात्मक पल है और वह आने वाले मैचों में टीम को जीत दिलाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

About The Author