नई दिल्ली।’ केंद्र सरकार ने मंगलवार, 28 अक्टूबर को 8वें वेतन आयोग के टर्म्स ऑफ रेफरेंस यानी शर्तों को मंजूरी दे दी है। अब कमीशन बनेगा और वो अपनी सिफारिशें गठन की तारीख से 18 महीने के अंदर देगा। इसके बाद 1 जनवरी 2026 से नया वेतन मान लागू हो सकता है।
Corruption case: भ्रष्टाचार में घिरे श्रम निरीक्षक रामचरन कौशिक को निलंबित किया गया
इससे 50 लाख कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा। नए वेतन आयोग के लागू होने के बाद कर्मचारियों की मिनिमम बेसिक सैलरी बढ़कर 44,000 रुपए हो सकती है। अभी 7वें वेतन आयोग मिनिमम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है।
सरकार ने जनवरी 2025 में ही इस कमीशन के गठन का ऐलान किया था। अब टर्म्स ऑफ रेफरेंस को मंजूरी देने का मतलब ऐसे दस्तावेज से है जो बताता है कि आयोग का काम क्या है, काम कैसे होगा, कितने समय में होगा, कौन-कौन शामिल होंगे।



More Stories
Grok AI : X ने मानी कंटेंट मॉडरेशन में चूक, Grok पर AI से अश्लील तस्वीरें बनाने पर लगी रोक
Big Statement By PM Modi : सोमनाथ तोड़ने वाले इतिहास में सिमटे, आज भी मंदिर पुनर्निर्माण का विरोध करने वाली ताकतें सक्रिय
JNU Controversy : JNU विवाद आपत्तिजनक नारों पर भड़के VHP नेता सुरेंद्र गुप्ता