Stabbing incident रायपुर | 26 अक्टूबर 2025 रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में रविवार शाम कपूर होटल के सामने हुई चाकूबाजी की वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी। पुलिस ने घटना में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी गोपाल निर्मलकर, जो श्याम नगर में कपूर होटल के पास रहता है और मजदूरी करता है, अपनी स्कूटी पर बैठा था तभी एक सफेद रंग की कार में सवार जय नेताम, उसका भाई ओमप्रकाश नेताम और उनके साथी पहुंचे। उन्होंने पुरानी रंजिश के चलते गोपाल पर चाकू से हमला किया और गंभीर चोटें पहुंचाकर फरार हो गए।
Lakhwinder Kumar : हिरासत में लिए जाने के बाद की जाएगी विस्तृत पूछताछ
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 667/25 के तहत मामला दर्ज किया —
धारा 109, 3(5) BNS, तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।



More Stories
Chandrakhuri Ram Statue : मकर संक्रांति के बाद चंद्रखुरी में विधि-विधान के साथ होगी प्रभु श्रीराम की प्रतिमा की स्थापना
CG NEWS : 5 लाख मिलने के बाद बढ़ा लालच, 25 लाख दहेज की मांग पर बहू को घर से निकाला
Chhattisgarh Dearness Allowance : सीएम साय की कर्मचारियों को बड़ी सौगात, महंगाई भत्ता बढ़कर हुआ 58%; चंद्रखुरी में जल्द स्थापित होगी प्रभु राम की नई प्रतिमा