Categories

January 11, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Statue vandalism: छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़फोड़ पर भड़की जनता, पुलिस सतर्क

Statue vandalism रायपुर। तेलीबांधा थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़फोड़ की घटना के बाद रायपुर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है। घटना से शहर में आक्रोश और तनाव का माहौल बन गया।

Kerala Landslide : केरल में फिर टूटी प्रकृति की मार इडुक्की में भूस्खलन से एक की मौत, आठ घर मलबे में दबे

मूर्ति क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। खबर फैलते ही बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सदस्य VIP चौक पर जमा होकर नारेबाजी करने लगे। अचानक विरोध प्रदर्शन के कारण चौक पर यातायात जाम हो गया और आसपास का इलाका कुछ समय के लिए तनावग्रस्त रहा।

Lakhwinder Kumar : हिरासत में लिए जाने के बाद की जाएगी विस्तृत पूछताछ

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है ताकि दोषियों की पहचान की जा सके।

इस घटना पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह छत्तीसगढ़ की अस्मिता पर हमला है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

About The Author