Alcohol Destroyed कोरबा। जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 38 लाख 24 हजार रुपए की अवैध शराब को नष्ट कर दिया। कुल 21,372 लीटर शराब को नष्टीकरण के दौरान बुलडोजर चलाकर नष्ट किया गया। यह कार्रवाई कलेक्टर की मौजूदगी में की गई, जबकि पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई।
Sand Transportation: एसडीएम की कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि नष्ट की गई शराब में 16,414 लीटर महुआ शराब, 3,415 लीटर देसी शराब और 1,543 लीटर अंग्रेजी शराब शामिल थी। ये सभी शराबें छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज 2,192 मामलों से संबंधित थीं, जिनका न्यायालय से निराकरण हो चुका था।
इन मामलों में सबसे अधिक 554 केस पाली थाना, 261 कटघोरा थाना और 225 हरदीबाजार थाना क्षेत्र के थे, जबकि बाकी जिले के अन्य थानों से जुड़े हुए थे।
इससे पहले भी पुलिस ने जून और अगस्त 2025 में करीब 11,715 लीटर अवैध शराब नष्ट की थी। इसके अलावा, विभाग ने 852 लावारिस वाहनों की नीलामी और 652 विसरा मामलों का निपटान भी किया है।



More Stories
अमित बघेल जल्द कर सकते हैं सरेंडर, 7 राज्यों की पुलिस कर रही तलाश — इंटरव्यू में कहा “न न्याय से भागूंगा, न छत्तीसगढ़ छोड़ूंगा”
Jashpur School Bus Accident : ब्रेक फेल होने से सड़क किनारे पलटी, बच्चे सुरक्षित
Mohla Area Alert : शेर ने गाय पर किया हमला, वन विभाग ने जारी किया चेतावनी