पटना। महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित होने के बाद तेजस्वी यादव ने शुक्रवार से अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी। पटना से रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर तीखा हमला बोला।
Bharat taxi: सहकारिता मंत्रालय की पहल: भारत टैक्सी बनेगी ड्राइवरों की अपनी कंपनी
उन्होंने कहा, “फैक्ट्री गुजरात में लगती है, लेकिन जीत चाहिए बिहार में। जब लालूजी मोदी से नहीं डरे, तो उनका बेटा क्यों डरेगा?” तेजस्वी ने दावा किया कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है और महागठबंधन को भारी समर्थन मिल रहा है।
तेजस्वी ने कहा, “अगर जनता हमें मुख्यमंत्री बनाती है, तो बिहार के लोग चिंता मुक्त हो जाएंगे। हमारी राजनीति झूठ की नहीं, भरोसे की राजनीति है।” उन्होंने आगे कहा कि उनकी प्राथमिकता रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास पर होगी, न कि नफरत की राजनीति पर।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि तेजस्वी के इस तेवर से महागठबंधन के कार्यकर्ताओं में नया जोश आया है, वहीं बीजेपी पर सीधा हमला चुनावी माहौल को और गरमा सकता है।



More Stories
Chennai Metro Suffers Major Technical Fault : टनल में 10 मिनट तक फंसी ट्रेन, यात्रियों में दहशत
भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए रायपुर ट्रैफिक एडवाइजरी: मार्ग और पार्किंग व्यवस्था लागू!
मुरादाबाद में शिक्षक की आत्महत्या: एसआईआर कार्य के दबाव में टूटे सर्वेश सिंह, सुसाइड नोट में बयां की दर्दनाक दास्तां