Categories

December 2, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Community Building occupation: सामुदायिक भवनों का अवैध उपयोग, निगम प्रशासन को चेतावनी

Community Building occupation रायपुर, छत्तीसगढ़ | 23 अक्टूबर 2025| राजधानी रायपुर में तीन सरकारी सामुदायिक भवनों पर पूर्व महापौर एजाज ढेबर और उनके सहयोगियों द्वारा कब्जा जमाए जाने की खबर सामने आई है। ये भवन नगर निगम की जमीन में निर्मित हैं, लेकिन दावा किया जा रहा है कि भवनों से होने वाली आय एजाज ढेबर और उनके परिवार के निजी उपयोग में जा रही है।

CM Yogi : अधिकारी होंगे सशक्त – निर्णय से अधिकारियों के निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी

राजनीतिक और सामाजिक विवाद

पूर्व महापौर द्वारा भवनों का इस्तेमाल राजनीतिक सभाओं और निजी लाभ के लिए किए जाने की जानकारी मिली है।इससे स्थानीय समुदाय और वार्डवासियों में काफी नाराजगी और विवाद उत्पन्न हुआ है।

विशेषज्ञों का कहना है कि जब सरकारी भवन निजी हाथों में चला जाए, तो भवनों का दुरुपयोग और सार्वजनिक हित की हानि की संभावना बढ़ जाती है।

Kurnool Bus Accident :कुर्नूल के चिन्नाटेकुर के पास हुआ दर्दनाक हादसा, आग लगने के बाद बस के दरवाजे नहीं खुल पाए

कब्जे वाले भवन

  1. बैरन बाजार उत्कल सामुदायिक भवन

  2. विद्यानगर छोटा मुस्लिम हाल

  3. कुतुबी सामुदायिक हाल (नगर निगम मुख्यालय के पीछे)

खबर के मुताबिक, भवनों की एसी बंद है और सुविधाओं का संचालन ठीक से नहीं हो रहा, बावजूद इसके भवनों से पैसा वसूला जा रहा है।

About The Author