Community Building occupation रायपुर, छत्तीसगढ़ | 23 अक्टूबर 2025| राजधानी रायपुर में तीन सरकारी सामुदायिक भवनों पर पूर्व महापौर एजाज ढेबर और उनके सहयोगियों द्वारा कब्जा जमाए जाने की खबर सामने आई है। ये भवन नगर निगम की जमीन में निर्मित हैं, लेकिन दावा किया जा रहा है कि भवनों से होने वाली आय एजाज ढेबर और उनके परिवार के निजी उपयोग में जा रही है।
CM Yogi : अधिकारी होंगे सशक्त – निर्णय से अधिकारियों के निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी
राजनीतिक और सामाजिक विवाद
पूर्व महापौर द्वारा भवनों का इस्तेमाल राजनीतिक सभाओं और निजी लाभ के लिए किए जाने की जानकारी मिली है।इससे स्थानीय समुदाय और वार्डवासियों में काफी नाराजगी और विवाद उत्पन्न हुआ है।
विशेषज्ञों का कहना है कि जब सरकारी भवन निजी हाथों में चला जाए, तो भवनों का दुरुपयोग और सार्वजनिक हित की हानि की संभावना बढ़ जाती है।
कब्जे वाले भवन
-
बैरन बाजार उत्कल सामुदायिक भवन
-
विद्यानगर छोटा मुस्लिम हाल
-
कुतुबी सामुदायिक हाल (नगर निगम मुख्यालय के पीछे)
खबर के मुताबिक, भवनों की एसी बंद है और सुविधाओं का संचालन ठीक से नहीं हो रहा, बावजूद इसके भवनों से पैसा वसूला जा रहा है।



More Stories
अमित बघेल जल्द कर सकते हैं सरेंडर, 7 राज्यों की पुलिस कर रही तलाश — इंटरव्यू में कहा “न न्याय से भागूंगा, न छत्तीसगढ़ छोड़ूंगा”
Jashpur School Bus Accident : ब्रेक फेल होने से सड़क किनारे पलटी, बच्चे सुरक्षित
Mohla Area Alert : शेर ने गाय पर किया हमला, वन विभाग ने जारी किया चेतावनी