Elephant Riot बलौदाबाजार, 23 अक्टूबर 2025 — छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में बारनवापारा अभ्यारण्य क्षेत्र के पास एक हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत हो गई। यह घटना बुधवार शाम की है जब 68 वर्षीय कनकु राम पिता चमरू लाल, निवासी ग्राम हरदी, खेत की रखवाली के लिए जा रहे थे।
Murder case: रंगोली बिगाड़ने से बढ़ा विवाद, जीजा-साले ने युवक की चाकू मारकर हत्या की
वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कक्ष क्रमांक 108 के समीप डीके जंक्शन बेरियर के पास हुई। मौके पर मौजूद चौकीदार नंद कुमार ध्रुव ने मृतक को आगाह किया था कि क्षेत्र में एक एकल (लोनर) हाथी घूम रहा है, इसलिए आगे न जाएं, लेकिन चेतावनी के बावजूद कनकु राम आगे बढ़ गए और अचानक हुए हाथी के हमले में उनकी मौत हो गई।
Murder case: रंगोली बिगाड़ने से बढ़ा विवाद, जीजा-साले ने युवक की चाकू मारकर हत्या की
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और हाथी मित्र दल के सदस्य मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास के ग्रामीणों को सतर्क रहने और हाथियों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी।
घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।



More Stories
CG CRIME NEWS : दो गुटों के विवाद ने लिया सांप्रदायिक रंग, हाईवे जाम, इलाके में तनाव
Amit Shah Visit Chhattisgarh : 13 दिसंबर को अमित शाह और 22 दिसंबर को जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ आगमन, राज्य में हलचल तेज
Bhatti Kona Land Dispute : जमीन विवाद ने ली खतरनाक मोड़, भट्ठी कोना में परिवार पर हमला