Categories

December 2, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Robbery case: कबाड़ी के साथ रायगढ़ में लूट, घायल होकर पहुंचा थाने

Robbery case रायगढ़, 22 अक्टूबर 2025: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र में एक कबाड़ी व्यवसायी के साथ बदमाशों ने हिंसक लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। खेदापाली गांव में रहने वाले बरजहान शेख (56) पर बुधवार सुबह दो अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना नावापारा एसईसीएल प्रबंधन कार्यालय के पास हुई।

Pakhanjur Naxalites surrender: पखांजूर में नक्सली समस्या में बड़ा मोड़, 50 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

बताया गया है कि बरजहान कबाड़ का कारोबार करते हैं और रोजाना सुबह व्यवसाय के लिए घर से निकलते हैं। इसी दौरान दो अज्ञात युवकों ने पीछे से हमला कर उसके सिर और कान के पास धारदार हथियार से चोट पहुंचाई। गंभीर रूप से घायल बरजहान के पास रखे लगभग 6 हजार रुपए कैश और उसका मोबाइल फोन लूटकर आरोपी जंगल की ओर फरार हो गए।

PM Ujjwala Scheme: उज्ज्वला योजना के तहत बलौदाबाजार में आवेदन शुरू, 9080 परिवार होंगे लाभान्वित

घायल बरजहान ने किसी तरह छाल थाना पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी ने बताया कि घायल अभी यह स्पष्ट नहीं कर पा रहा है कि हमला किस हथियार से हुआ। उसकी मेडिकल जांच जारी है। घटना स्थल पर कोई सीसीटीवी कैमरा मौजूद नहीं है और यह जगह बस्ती से दूर होने के कारण जांच में कठिनाई आ रही है। पुलिस ने घटना स्थल पर जांच के लिए टीम भेजी है और मामले की जांच जारी है।

About The Author