Categories

December 2, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Bengaluru’s Dilapidated Roads : चिदंबरम बोले- दिक्कत पैसों की नहीं:काम की निगरानी की जाए

बेंगलुरु।’ की खस्ताहाल सड़कों पर बायोकॉन चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ के ऑफर का कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम ने स्वागत किया है। चिदंबरम ने कहा, ‘दिक्कत पैसों की नहीं, बल्कि काम के सही तरीके से न होने की है। सरकार को काम के ठेके के अलावा काम की निगरानी के लिए भी किसी कंपनी को ठेका देना चाहिए।’

दरअसल किरण शॉ ने 19 अक्टूबर को कहा था, “बेंगलुरु का इंफ्रास्ट्रक्चर लगातार बिगड़ता जा रहा है। अगर सरकार सड़कों की मरम्मत नहीं कर सकती, तो मैं खुद 10 सड़कें बनवा दूंगी।”

Father’s Property :पिता की संपत्ति पर बेटियों का अधिकार नहीं छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का निर्णय

इस पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सोमवार को बेंगलुरू में एक जनसभा में कहा था कि जिन लोगों ने यहां कारोबार शुरू किया है, वे आगे बढ़े हैं। बड़ा होने के बाद, वे भूल गए हैं कि वे किस स्तर से आगे बढ़े हैं।

चिदंबरम ने सुझाव दिया, ‘ऐसे में काम की जिम्मेदारी तो ठेकेदार की होगी।। काम की गुणवत्ता और समय पर पूरा होने की जिम्मेदारी, निगरानी करने वाली कंपनी की होगी। अगर काम में देरी या गलती होगी तो उसका जुर्माना वही चुकाए।’

About The Author