Categories

January 26, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

सासाराम से RJD प्रत्याशी सत्येंद्र साह की गिरफ्तारी से सियासी हलचल, राजद ने बताया राजनीतिक साजिश

रांची। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सासाराम सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रत्याशी सत्येंद्र साह की गिरफ्तारी ने राजनीतिक गलियारों में भूचाल ला दिया है। झारखंड पुलिस ने उन्हें 20 साल पुराने एक मामले में गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई को लेकर राजद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और इसे “राजनीतिक साजिश” करार दिया है।

सूत्रों के मुताबिक, 20 अक्टूबर को सत्येंद्र साह ने सासाराम विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के कुछ ही देर बाद झारखंड पुलिस की टीम ने उन्हें गैर-जमानती वारंट के आधार पर हिरासत में ले लिया।

CG Land Registration Rules : जमीन की खरीदी-बिक्री में ऋण पुस्तिका की अनिवार्यता खत्म

राजद नेताओं ने आरोप लगाया है कि चुनावी माहौल में प्रत्याशी की गिरफ्तारी जनता के बीच भ्रम फैलाने और राजद को कमजोर करने की कोशिश है। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह गिरफ्तारी एक पुराने लंबित मामले से जुड़ी है, जिसमें अदालत ने गैर-जमानती वारंट जारी किया था।

फिलहाल सत्येंद्र साह की गिरफ्तारी से सासाराम और आसपास के इलाकों में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। राजद समर्थक पार्टी कार्यालयों में विरोध प्रदर्शन की तैयारी में जुटे हैं।

About The Author