Theft case दुर्ग, 19 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक चोरी के मामले में चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है, जहां चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए युवक को सुरक्षा ड्यूटी में तैनात CAF (छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स) जवान का साथ मिला। यह मामला न केवल चोरी का है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर लापरवाही को भी उजागर करता है।
Ayodhya Maha Aarti: रामनगरी में श्रद्धा का महासंगम, हजारों दीपों की रोशनी से चमका सरयू तट
जानकारी के मुताबिक, स्मृति नगर भिलाई निवासी 28 वर्षीय प्रिंस गौर ने केंद्रीय विद्यालय के पास शासकीय महिला कॉलेज गेट के पास स्थित एक लोक सेवा केंद्र से कंप्यूटर, प्रिंटर, केबल्स, फर्नीचर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी किया। चोरी के बाद उसने यह सामान जेल परिसर के पीछे स्थित एक वॉच टॉवर में छिपा दिया।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि वॉच टॉवर में उस समय ड्यूटी पर तैनात CAF जवान ऋषिकांत त्रिपाठी को इस चोरी की जानकारी थी, लेकिन उसने न तो कोई कार्रवाई की और न ही किसी वरिष्ठ अधिकारी को सूचना दी।
जब मीडिया टीम मौके पर पहुंची, तो ऋषिकांत नशे की हालत में टावर के अंदर सोया हुआ मिला, और उसके आस-पास शराब की बोतलें भी पड़ी हुई थीं। जांच में सामने आया कि आरोपी प्रिंस और CAF जवान ऋषिकांत पहले से एक-दूसरे को जानते थे। प्रिंस को अक्सर जेल टॉवर तक आते-जाते भी देखा गया था।



More Stories
77th Republic Day : बिलासपुर में 77वें गणतंत्र दिवस का जोश, सीएम विष्णुदेव साय ने फहराया तिरंगा, देखें Live
26 Jan 2026 Crime Incidents: शहर में चोरी, मारपीट और नशे के आरोपियों पर कसा शिकंजा।
Cg News : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़; बस्ती के घर में चल रहा था देह व्यापार, 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार