Elderly Suicide Attempt रायपुर| रायपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक बुजुर्ग ने महिला थाना के सामने आत्महत्या का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग ने कीटनाशक पी लिया, जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की तत्परता से उन्हें तुरंत मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज इमरजेंसी वार्ड में जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घर से निकलते वक्त बोला – “छोटा पैकेट, बड़ा धमाका करूंगा”
बुजुर्ग ने आत्मघाती कदम उठाने से पहले अपने परिजनों से कहा था – “आज छोटा पैकेट, बड़ा धमाका करूंगा।” यह कहकर वे घर से निकले और कुछ ही देर बाद महिला थाना के सामने ज़हर पी लिया।
बहू ने लगाए गंभीर आरोप
घटना के बाद बुजुर्ग की बहू ने बयान दिया कि ससुर को शराब की लत है और इसी वजह से परिवार लंबे समय से तनाव में है। उन्होंने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने ऐसा कदम उठाया हो। पहले भी वे आत्महत्या की कोशिश कर चुके हैं या उसका नाटक कर चुके हैं।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव से जुड़ा लग रहा है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। अस्पताल में इलाज के बाद बुजुर्ग का बयान दर्ज किया जाएगा, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



More Stories
Mohla Area Alert : शेर ने गाय पर किया हमला, वन विभाग ने जारी किया चेतावनी
IND vs SA ODI : स्टेडियम के आसपास कड़ी सुरक्षा, कई प्रतिबंध लागू
Bemetra Placement Camp 2025 : 62 पदों पर भर्ती, युवाओं के लिए सुनहरा रोजगार अवसर