दिल्ली। दिवाली के त्योहार को और खास बनाने के लिए इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए एक नया सरप्राइज़ पेश किया है। अब यूजर्स अपनी फोटोज़ और वीडियोज़ पर स्पेशल ‘Diwali Effects’ और फेस्टिव फिल्टर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह इफेक्ट्स प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते से सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं।
फेस्टिव थीम और ग्लो लाइट्स वाले इफेक्ट्स
इंस्टाग्राम ने दिवाली के माहौल को ध्यान में रखते हुए खास थीम बनाए हैं, जिनमें दीयों की रौशनी, रंगोली एनिमेशन, पटाखों की चमक और गोल्डन ग्लो जैसे इफेक्ट शामिल हैं। यूजर्स इन्हें स्टोरी, रील या पोस्ट में आसानी से जोड़ सकते हैं।
AR टेक्नोलॉजी से मिलेगा रियल फेस्टिव लुक
इंस्टाग्राम के नए इफेक्ट्स AR (Augmented Reality) तकनीक पर आधारित हैं, जिससे हर फोटो और वीडियो में रियल-लाइटिंग और 3D डेकोरेशन जैसा असर दिखाई देगा।
क्रिएटर्स के लिए ‘Diwali Reels Challenge’ भी शुरू
कंपनी ने बताया कि दिवाली स्पेशल के तहत एक #DiwaliReelsChallenge भी शुरू किया गया है। इसमें यूजर्स अपने फेस्टिव रील्स बनाकर इनाम जीत सकते हैं और ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर फीचर हो सकते हैं।
भारत में यूजर्स के लिए खास फीचर लॉन्च
इंस्टाग्राम ने यह फीचर खासतौर पर भारतीय यूजर्स के लिए लॉन्च किया है ताकि वे त्योहार की खुशियों को और आकर्षक तरीके से शेयर कर सकें।



More Stories
WhatsApp Web India : भारत में व्हाट्सएप वेब सिम-बाइंडिंग नियम लागू, यूजर्स को 6 घंटे में लॉगआउट करना होगा
UIDAI : आधार OTP नहीं आ रहा? ऐसे पता करें नंबर लिंक है या नहीं
iPhone Air Discount : Apple फैंस के लिए खुशखबरी, iPhone Air अब भारी डिस्काउंट पर