Categories

October 16, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Kapil Sharma Cafe Firing: कपिल शर्मा का रेस्टोरेंट क्यों बना अपराधियों का टारगेट? जानिए वजह

Kapil Sharma Cafe Firing नई दिल्ली | 16 अक्टूबर 2025| कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के कनाडा स्थित ‘कैप्स कैफे’ पर एक बार फिर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी है। यह घटना पिछले चार महीनों में तीसरी बार हुई है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों और प्रशंसकों में चिंता की लहर दौड़ गई है। इस बार भी हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर खुले तौर पर ली है।

Gujarat Cabinet Resignation: गुजरात में सियासी हलचल तेज, सभी मंत्री हटे, नई टीम कल लेगी शपथ

गोल्डी ढिल्लों और कुलदीप सिद्धू ने माना हमला, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों और कुलदीप सिद्धू, जो लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े हैं, ने इस हमले का दावा करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में इसे एक “चेतावनी” बताया। हालांकि, पोस्ट में हमला करने के पीछे के कारणों का कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं किया गया है। कनाडा पुलिस ने इन बयानों को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है।

Chhattisgarh Naxalites surrender : बस्तर में बड़ा सरेंडर, 140 नक्सली CM साय के सामने करेंगे हथियार समर्पण

तीसरी बार बना कैप्स कैफे निशाना

पिछले चार महीनों में यह तीसरी बार है जब कपिल शर्मा के कैफे को निशाना बनाया गया है:

  • पहला हमला: जुलाई 2025

  • दूसरा हमला: सितंबर 2025

  • तीसरा हमला: अब अक्टूबर में

हर बार अज्ञात नकाबपोश हमलावर कैफे के बाहर आकर गोलियां चलाते हैं और मौके से फरार हो जाते हैं। गनीमत यह रही कि अब तक किसी भी घटना में कोई जानहानि नहीं हुई है।

About The Author