Chaitanya Baghel Remanded रायपुर, 15 अक्टूबर 2025 – छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की न्यायिक रिमांड को 14 दिन और बढ़ा दिया गया है। रायपुर की स्पेशल कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई के बाद उनकी रिमांड 29 अक्टूबर 2025 तक बढ़ा दी। इसका मतलब यह है कि इस बार चैतन्य बघेल दिवाली जेल में ही मनाएंगे।
Israeli Army Claims : हमास द्वारा लौटाए गए शवों में एक बंधक का शव नहीं
चैतन्य बघेल को 18 जुलाई 2025 को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया गया था और तब से वे जेल में हैं। उन्हें EOW (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) ने अदालत के निर्देश पर 24 सितंबर को रिमांड पर लिया था। ईओडब्ल्यू ने पूछताछ के दौरान कई “अहम जानकारियाँ” मिलने का दावा किया है, जो घोटाले के दायरे को और भी बड़ा बना सकती हैं।
CGPSC Civil Judge Exam: CGPSC सिविल जज परीक्षा में 6 सवाल हटाए गए, फाइनल मॉडल आंसर जारी
चार्जशीट में देरी, कोर्ट ने फिर दी मोहलत
ईओडब्ल्यू को 13 अक्टूबर तक चार्जशीट पेश करनी थी, लेकिन वह समय पर ऐसा नहीं कर सकी। अदालत ने दो दिन की अतिरिक्त मोहलत दी और 15 अक्टूबर तक चार्जशीट दाखिल करने का निर्देश दिया था। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक एजेंसी चार्जशीट दाखिल नहीं कर पाई है।
More Stories
Chhattisgarh Water Projects : छत्तीसगढ़-ओड़िशा तकनीकी बैठक में तय हुई महत्वपूर्ण सहमति
ACB Action : ACB ने रिश्वतखोरी में लिप्त कर्मचारियों को किया गिरफ्तार
Naxalite surrender: सीएम साय के सामने कल नक्सलियों का आत्मसमर्पण, प्रशासन सतर्क