Categories

October 15, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CGPSC Civil Judge Exam: CGPSC सिविल जज परीक्षा में 6 सवाल हटाए गए, फाइनल मॉडल आंसर जारी

CGPSC Civil Judge Exam रायपुर।छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा आयोजित सिविल जज (जूनियर डिवीजन) की प्रारंभिक परीक्षा में कुल 100 प्रश्नों में से 6 प्रश्नों को विलोपित कर दिया गया है। आयोग ने मंगलवार को फाइनल मॉडल आंसर  जारी कर दी है। उम्मीदवार अब इन अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किए जाएंगे।

हाईकोर्ट ने CG-PSC भर्ती पर जताई कड़ी नाराजगी, राज्य सरकार से मांगी स्टेटस रिपोर्ट

विलोपित प्रश्नों की सूची जारी

फाइनल मॉडल आंसर में सेट A के प्रश्न क्रमांक 18, 32, 33, 48, 66 और 94 को हटाया गया है। आयोग ने स्पष्ट किया कि इन प्रश्नों या उनके विकल्पों में तकनीकी या तथ्यात्मक त्रुटियाँ पाई गई थीं, जिस कारण इन्हें विलोपित करना पड़ा।

परीक्षा और आपत्ति प्रक्रिया

CGPSC द्वारा यह प्रारंभिक परीक्षा 21 सितंबर को आयोजित की गई थी। परीक्षा के तुरंत बाद आयोग ने मॉडल आंसर की जारी की थी और 1 अक्टूबर तक अभ्यर्थियों से आपत्तियाँ आमंत्रित की गई थीं। इन आपत्तियों के परीक्षण के पश्चात अब फाइनल आंसर की प्रकाशित की गई है।

Good news for the people of the state : छत्तीसगढ़ में घोषित किया गया सार्वजनिक अवकाश

57 पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के 57 रिक्त पदों को भरा जाना है। प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, इसके बाद इंटरव्यू (साक्षात्कार) होगा।

About The Author