Categories

October 14, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Secretaries Meeting: मुख्य सचिव विकासशील की समीक्षा बैठक, योजनाओं को गति देने के दिए निर्देश

Secretaries Meeting रायपुर, 14 अक्टूबर 2025। राज्य सरकार की योजनाओं को और अधिक प्रभावी तरीके से लागू करने के उद्देश्य से आज मंत्रालय (महानदी भवन) में विभागीय सचिवों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव श्री विकासशील ने की। उन्होंने सभी भारसाधक सचिवों से विभागीय योजनाओं की वर्तमान स्थिति और आगामी कार्ययोजनाओं की विस्तार से जानकारी ली।

Collector-SP conference : CM साय ने सड़क सुरक्षा को लेकर कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस में दिए सख्त निर्देश

मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के अंतर्गत आने वाले विभागों के एक्शन प्लान की समीक्षा की और निर्देश दिए कि राज्य हित में योजनाओं को तीव्र गति से क्रियान्वित किया जाए। उन्होंने सड़क, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य जैसे बुनियादी सेवाओं से जुड़े विभागों को गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने और सभी निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जिन कार्यों का शिलान्यास किया जा चुका है, उनका समय पर लोकार्पण सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही, हाल ही में आयोजित कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में दिए गए निर्देशों को भी जल्द अमल में लाने को कहा गया।

14 October Horoscope : इस राशि के जातक वाहन चलाते समय बरतें सावधानी, नौकरीपेशा लोगों को मिलेगा प्रमोशन, जानिए अपना राशिफल …

बैठक में वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के सचिव श्री रजत कुमार ने पीएम गति शक्ति योजना के कार्यान्वयन और सरकारी विभागों में जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदी की प्रक्रिया पर प्रस्तुति दी। वहीं, संयुक्त सचिव एवं जनसम्पर्क आयुक्त डॉ. रवि मित्तल ने शासन की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के प्रयासों की जानकारी दी।

About The Author